Noida News: नोएडा पुलिस ने एक अहम गिरफ्तारी की है, जहां संदिग्ध स्क्रैप माफिया मामलों में शामिल रवि काना और उसकी साथी काजल झा को थाईलैंड से डिपोर्टत कर दिया गया है. इस मामले में रवि काना लंबे समय तक स्क्रैप उत्पादों की तस्करी के आरोपों से घिरे रहे.
गैंगस्टर रवि काना और काजल भारत लाए गए, गर्लफ्रेंड के साथ थाईलैंड में दबोचा गया था
स्क्रैप माफिया मामलों में शामिल रवि काना और उसकी साथी काजल झा को थाईलैंड से डिपोर्टत कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
Ravi kana | kajal Jha exclusive photo
• 01:47 PM • 27 Apr 2024
गैंगस्टर रवि काना और काजल भारत लाए गए
ADVERTISEMENT
दोनों से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की जिसमें दोनों ने खुलासा किया की 31 दिसंबर 2023 को भारत से फरार होकर थाईलैंड पहुंच गए थे. नोएडा पुलिस ने शनिवार दोपहर 2 बजे रवि काना और काजल झा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
थाईलैंड में गिरफ्तार किए गए थे दोनों
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रवि काना और काजल झा आपसी सहमति से 31 दिसंबर 2023 को भारत से थाईलैंड भाग गए थे. नोएडा पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए रवि काना और काजल झा को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया है. कुछ दिनों बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
रवि काना और काजल झा की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस ने थाई पुलिस से संपर्क स्थापित किया था. थाई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और भारत भेज दिया. इस मामले में रवि काना और काजल झा के खिलाफ अभी तक कोई कोर्ट का फैसला नहीं आया है.
ADVERTISEMENT