एकतरफा प्यार में पागल हुआ आशिक, 3 दिन बाद आनी थी बारात, सिरफिरे आशिक ने पिता को मार डाला

UP News: यूपी के एटा (Etah) में एक दर्दनाक घटना घटी जहां एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा आशिकी में लड़की के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब घर में बेटी की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं. 

CrimeTak

• 02:35 PM • 13 Jul 2024

follow google news

UP News: यूपी के एटा (Etah) में एक दर्दनाक घटना घटी जहां एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा आशिकी में लड़की के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब घर में बेटी की शादी की तैयारियाँ चल रही थीं. पिता की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम फैल गया. इस वारदात के 9 घंटे बाद पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में आरोपी और एक इंस्पेक्टर दोनों घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एकतरफा इश्क और खौफनाक अंजाम

यह घटना एटा के मारहरा थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर की है. गांव में रहने वाला आकाश नाम का युवक पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लड़की के परिवार वालों को इस बात का विरोध था और उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय कर दी थी. शादी की बारात आने में केवल तीन दिन बाकी थे, लेकिन आकाश ने इस खबर को सुनकर गुस्से में आकर लड़की के पिता की हत्या कर दी. उसने मरहरा में नहर के पास जंगल में कुल्हाड़ी से हमला कर उनके गले को काट दिया.

सिरफिरे आशिक ने पिता को मार डाला

हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. गांव वालों ने जब इस घटना को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. आरोपी ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. घटना के 9 घंटे बाद जैसे ही आरोपी ने मोबाइल ऑन किया, पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर उसे घेर लिया.

3 दिन बाद आनी थी बेटी की बारात

पुलिस ने जब आकाश को सरेंडर करने के लिए कहा, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक इंस्पेक्टर के हाथ में गोली लग गई. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे आरोपी आकाश के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी आकाश और घायल इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक माया प्रकाश की हत्या एकतरफा प्यार के चलते की गई थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि अगर लड़की की शादी नहीं टूटती, तो वह और भी हत्याएं करता.

    follow google newsfollow whatsapp