दो पत्नियों की मौत से टूट चुका था टिंकू, चाची से कर बैठा प्यार, बेपनाह मोहब्बत करने वाला टिंकू क्यों बन गया चाची का कातिल?

UP News: टिंकू भूल गया कि वो उसकी चाची है और उसने अपनी चाची से प्रेम संबंध बना लिए. इस बात की चर्चा पूरे मोहल्ले में थी, लेकिन प्यार में टिंकू ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. टिंकू ने अपने आखिरी सहारे का गला घोंट दिया. लेकिन जिस इंसान से टिंकू इतना प्यार करता था, उसे ही उसने क्यों मार डाला, इसकी वजह काफी परेशान करने वाली है...

CrimeTak

• 06:29 PM • 30 Jul 2024

follow google news

UP News: एटा के रहने वाले टिंकू की दो शादियां हुई थीं. करीब 10 साल पहले उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी. इसके बाद उसने दूसरी शादी की. पहली पत्नी की मौत के बाद वो खुद को संभाल नहीं पा रहा था. लेकिन भगवान ने टिंकू को एक और मौका दिया पर करीब दो साल पहले उसकी दूसरी पत्नी की भी मौत हो गई. टिंकू पूरी तरह टूट चुका था और अब उसका साथ देने वाला कोई नहीं था. लेकिन टिंकू की एक चाची थी जो उसका बहुत ख्याल रखती थी. वे इतने करीब हो गए कि टिंकू भूल गया कि वो उसकी चाची है और उसने अपनी चाची से प्रेम संबंध बना लिए. इस बात की चर्चा पूरे मोहल्ले में थी, लेकिन प्यार में टिंकू ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. टिंकू ने अपने आखिरी सहारे का गला घोंट दिया. लेकिन जिस इंसान से टिंकू इतना प्यार करता था, उसे ही उसने क्यों मार डाला, इसकी वजह काफी परेशान करने वाली है...

भतीजे के साथ पत्नी के रूप में रहने लगी थी चाची

घटना जलेसर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय खानम की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टिंकू की पहली पत्नी से एक बेटा पैदा हुआ. इसके बाद वह बीमार पड़ गई. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद टिंकू ने दूसरा विवाह कर लिया. लगभग दो वर्ष पूर्व प्रसव पीड़ा के चलते उपचार के दौरान दूसरी पत्नी की भी मौत हो गई. तबसे ही टिंकू की नजदीकियां अपनी चाची महादेवी के साथ बढ़ने लगी. इसकी चर्चा अक्सर मोहल्ले में होती रहती थी,

अपनी चाची से बेपनाह मोहब्बत करता था युवक

सोमवार को घर पर टिंकू, इसकी मां गीता देवी, बहन पूजा और चाची महादेवी मौजूद थीं.  40 वर्षीय मृतका महादेवी का आरोपी 32 वर्षीय टिंकू की बहन से कपड़े धोने को लेकर विवाद हुआ था. इसकी जानकारी टिंकू को मिली और विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी टिंकू ने अपना होश खो दिया. उसने चाची महादेवी पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए. वह लहूलुहान होकर गिर गई और कुछ ही पल में दम तोड़ दिया. इस दौरान मां गीता देवी ने देखा तो वह टिंकू को रोकने के लिए भागी. इस पर टिंकू ने मां पर भी उसी हथौड़े से वार किए. वह भी घायल होकर वहीं गिर गई. इसके बाद आरोपी ने खुद पर भी वार किए. इससे वह भी घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे.

 घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी टिंकू सहित उसकी मां गीतादेवी को लहूलुहान हालात में सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां अस्पताल में तैनात डॉक्टरो ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस घटना के बाद हर कोई बात कर रहा है कि आखिर कोई कैसे मामूली बात पर किसी की हत्या कर सकता है.

घटना के समय घर पर नहीं थे चचेरे भाई और बेटा

जिस समय टिंकू ने चाची को मारा, उस समय महादेवी के पति डंबर सिंह, पुत्र किशन और लखन मौजूद नहीं थे. यह लोग धान की रोपाई करने गए हुए थे. वहीं, टिंकू का बेटा भी घर पर नहीं था. मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने बताया कि 9 जुलाई को टिंकू की मानसिक दिव्यांग बहन पूजा की शादी हुई थी. तब इसकी मां व अन्य लोग घर पर आए थे. अन्यथा सभी लोग टिंकू की बड़ी बहन सुनीता के घर अलीगढ़ में रहते हैं.

वहीं, बताया जा रहा है कि मृतका महादेवी और आरोपी टिंकू के अवैध संबंध थे और पूरे गांव में इसकी जानकारी थी. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि कुछ वर्ष पूर्व चाचा की मौत के बाद महादेवी अपने भतीजे टिंकू के साथ खुलेआम पत्नी के रूप में रहने लगी थी. इनके बीच आये दिन विवाद होता रहता था और आज विवाद इतना बढ़ गया कि महादेवी को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस पूरे मामले पर पुलिस की तरफ से अभी कुछ स्पष्ट जवाब नहीं आया है. पुलिस हर पहलू पर जांच की बात कह रही है.

    follow google newsfollow whatsapp