UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कब्रिस्तान के अंदर धारदार हथियारों से गला रेतकर आसमां की हत्या की गई थी. हत्या के बाद लड़की की लहूलुहान लाश कब्रिस्तान के अंदर पड़ी मिली थी. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब इस मामले में आसमां के प्रेमी अदनान का चौंकाने वाला कबूलनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'मोहब्बत में धोखा दिया तो मैंने उसका गला काट दिया', कब्रिस्तान मेें गर्लफ्रेंड की हत्या कर अदनान का कैमरे पर कबूलनामा
Bulandshahr Murder: कत्ल करने के बाद कातिल को कोई पछतावा नहीं है. वह बड़ी बेशर्मी से कत्ल की पूरी कहानी सुना रहा है. हत्यारे प्रेमी ने कहा कि प्यार में धोखा देने पर उसने गला रेत कर हत्या की है.
ADVERTISEMENT
12 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 12 2024 7:19 PM)
ADVERTISEMENT
"खलनायक फिल्म देखकर बना हूं बल्लू बलराम"
कत्ल करने के बाद कातिल को कोई पछतावा नहीं है. वह बड़ी बेशर्मी से कत्ल की पूरी कहानी सुना रहा है. हत्यारे प्रेमी ने कहा कि प्यार में धोखा देने पर उसने गला रेत कर हत्या की है. शादीशुदा मृतका आसमां से अदनान के अवैध संबंध थे. चरित्र पर शक करने के चलते अदनान ने गला रेत कर आसमां की बेरहमी से हत्या कर दी.
"मोहब्बत में धोखा दिया तो मैंने उसका गला काट दिया.."
आरोपी अदनान ने कहा, "मैं संजय दत्त का फैन हूं, खलनायक फिल्म देखकर मैं बल्लू बलराम बन गया हूं. प्यार और दोस्ती में धोखा देने वालों का कत्ल करने में मुझे कोई गुरेज नहीं है. प्रेमिका ने धोखा दिया तो उसे मौत के घाट उतार दिया है और अगर घरवालों को किसी ने परेशान किया तो उसे बम से उड़ा दूंगा." फिलहाल हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ के बाद सलाखों के पीछे भेज रही है. मृतका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन पहले पति को छोड़कर पिछले 3 साल से अपने हत्यारे प्रेमी के साथ खुर्जा के कालिंदी कुंज में रह रही थी.
ADVERTISEMENT