Bijnor News: बिजनौर में एक मां का क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसने पहले अपने इकलौते 4 साल के बच्चे की गर्दन फावड़े से काट दी, फिर लड़कियों की मदद से उसे चूल्हे पर जला दिया, जब लड़कियां भी ऐसा नहीं कर पाईं तो उन्होंने उसे गैस पर जला दिया. घटना का पता तब चला जब सुबह खेत पर गया उसका पति करीब 9:30 बजे घर लौटा तो पूरा नजारा देखकर उसके होश उड़ गए.
मां ने 4 साल के बेटे को फावड़े से काटा, शव को चूल्हे में जलाया, क्यों जिगर के टुकड़े की कातिल बनी मां?
Bijnor Mother: बिजनौर में कलयुगी माँ ने अपने ही चार साल के मासूम बच्चे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी जिसके बाद उस मासूम के शव को जला दिया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया
ADVERTISEMENT
• 09:10 PM • 12 Jun 2024
मां ने फावड़े से काट दी इकलौते बेटे की गर्दन
ADVERTISEMENT
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया और इस क्रूर मां को भी गिरफ्तार कर लिया. यह दिल दहला देने वाली घटना बिजनौर के थाना हीमपुर क्षेत्र के गांव जलालपुर हंसना की है, जहां कपिल अपनी पत्नी आदेश देवी के साथ रहता है. उनका एक छोटा बच्चा भी था जिसकी उम्र 4 साल है. कपिल अपनी पत्नी आदेश देवी और बच्चे को घर पर छोड़कर सुबह 7:00 बजे अपने परिवार के साथ खेत पर काम करने चला गया.
नहीं मरा तो आग में जलाया
जब वह 9:00 बजे के बाद घर लौटा तो घर का नजारा देखकर पूरी तरह से हिल गया. उसने देखा कि उसकी पत्नी आदेश देवी ने पहले अपने चार साल के बच्चे की गर्दन फावड़े से काट दी, जिससे पूरे घर में खून बिखर गया. उसके बाद आदेश देवी ने इस बच्चे के शव को चूल्हे पर जलाकर जलाने की भी कोशिश की और जब बच्चा चूल्हे पर नहीं जला तो उसने उसे गैस पर जला दिया. शव भी काफी बुरी हालत में जल गया था.
यह घटना देख पिता की हालत खराब हो गई. उसने चिल्लाकर परिजनों को बुलाया तो यह महिला अपने पति और परिजनों के पीछे फावड़ा लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ी. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. घटना की जानकारी होते ही मोहल्ले के लोगों की भीड़ घर के बाहर जमा हो गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
मंजर देख कांप उठी पिता की रूह
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज और सीओ चांदपुर भरत सोनकर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. महिला के पति कपिल कुमार की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आदेश देवी के खिलाफ बच्चे की हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है और महिला से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक महिला अभी तक कुछ भी नहीं बोल रही है और चुपचाप बैठी हुई है, वहीं महिला के भाई ने पुलिस को बताया है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन 4 साल के बच्चे की इस वीभत्स हत्या से सनसनी फैल गई है और गांव में भी शोक की लहर है. फिलहाल महिला को जेल भेजने की तैयारी भी की जा रही है.
ADVERTISEMENT