Noida News: भारत में यह कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, जिसमें वे हर स्थिति में एक-दूसरे का साथ निभाने का वचन लेते हैं. लेकिन बेंगलुरु के एक टेक्नीशियन, विपिन गुप्ता अपनी पत्नी से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने बेंगलुरु छोड़कर नोएडा भागने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा कि वे जेल में रह लेंगे, लेकिन अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते.
मुझे जेल में सड़ा दो, लेकिन बीवी साथ नहीं रहूंगा... पत्नी से तंग होकर नोएडा भाग आया बेंगलुरु का इंजीनियर, ऐसा क्या हुआ था
Noida News: बेंगलुरु के एक टेक्नीशियन, विपिन गुप्ता अपनी पत्नी से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने बेंगलुरु छोड़कर नोएडा भागने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा कि वे जेल में रह लेंगे, लेकिन अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते.
ADVERTISEMENT
• 10:56 AM • 18 Aug 2024
पति-पत्नी के रिश्ते में आई खटास
ADVERTISEMENT
विपिन 4 अगस्त को अचानक लापता हो गया था और बाद में नोएडा के एक मॉल के पास मिला. उत्तरी बेंगलुरु का रहने वाला यह शख्स मॉल से मूवी देखकर निकला था और पुलिस उसे पकड़कर बेंगलुरु वापस ले आई.
टेक्नीशियन का अचानक गायब होना
घटना की शुरुआत तब हुई जब विपिन अचानक लापता हो गए. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस पर आरोप लगाया कि वे विपिन को खोजने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं. पत्नी को शक था कि उनका अपहरण हो गया है, जिससे विपिन की गुमशुदगी की खबर वायरल हो गई.
नोएडा में मिली लोकेशन
पुलिस को शुरू में कोई सुराग नहीं मिला क्योंकि विपिन ने अपना फोन बंद कर दिया था. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, और हवाई अड्डे के सीसीटीवी कैमरों की जांच के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली. लेकिन नोएडा में खरीदे गए नए सिम कार्ड की मदद से पुलिस उन्हें ट्रैक करने में सफल रही.
पुलिस द्वारा विपिन की वापसी
विपिन की लोकेशन नोएडा के मॉल के पास मिली, जहां वह फिल्म देखकर बाहर निकले थे. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि वे वापस नहीं जाना चाहते और जेल में रहना पसंद करेंगे. आखिरकार, पुलिस ने उन्हें समझाया कि उनकी पत्नी द्वारा दर्ज गुमशुदगी की शिकायत तभी बंद हो सकती है जब वह खुद वहां मौजूद हों, जिसके बाद विपिन मान गए.
पत्नी से परेशान होकर बेंगलुरु छोड़ने का निर्णय
विपिन ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी उन्हें परेशान करती है. उन्होंने कहा कि वह उनकी दूसरी पत्नी हैं और पहले से एक 12 साल की बेटी की मां हैं. उनके साथ शादी के बाद उनकी एक 8 महीने की बेटी भी है.
ADVERTISEMENT