VIDEO: ऑडी कार से आए और साइकिल सवार को रोका, जेब से ₹5 हजार छीन हुए रफूचक्कर, CCTV में कैद अनोखी चोरी

Jaipur News: चार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ऑडी कार को उनके आगे लगाकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों ने पीड़ितों की जेब से 5000 रुपये निकालकर भागने से पहले उन्हें धमकी भी दी.

CrimeTak

08 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 8 2024 8:08 PM)

follow google news

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर शहर में ऑडी कार वाले लुटेरों ने केवल 5000 रुपये के लिए दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना तब घटी जब एक युवक साइकिल पर और दूसरा स्कूटी पर था. चार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में ऑडी कार को उनके आगे लगाकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों ने पीड़ितों की जेब से 5000 रुपये निकालकर भागने से पहले उन्हें धमकी भी दी.

ऑडी कार से आए लुटेरे

यह घटना जयपुर के इमली फाटक के पास की है, जहां रविवार तड़के करीब 4:13 बजे दो सगे भाई आशीष कुमार और मनोज कुमार करतारपुरा से अपने-अपने साधनों पर इमली फाटक की ओर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार में एक ऑडी कार उनके आगे आकर रुकी. अचानक से घबराए दोनों भाइयों को कार से उतरे चार बदमाशों ने पिटाई शुरू कर दी. मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन किसी को ठीक से समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. इस मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने दोनों भाइयों से नकदी की मांग की और उनकी जेबें खंगाली, लेकिन सिर्फ 5000 रुपये ही मिले.

जेब से 5 हजार छीन हुए रफूचक्कर

बदमाशों ने जाते-जाते दोनों भाइयों को धमकी दी कि यदि उन्होंने पुलिस को कुछ बताया तो अंजाम बुरा होगा, घटना के बाद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों भाइयों को प्राथमिक चिकित्सा देकर घर भेज दिया. इसके बाद, दोनों भाइयों ने हिम्मत जुटाकर ज्योति नगर थाना पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की. फुटेज में बदमाशों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पा रही थी, लेकिन यह स्पष्ट था कि वे एक लग्जरी ऑडी कार में आए थे. अब पुलिस वाहन नंबरों के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जा सकेगा और इस घटना का खुलासा हो जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp