शादी के 17 दिन बाद ही युवक की कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या, अपनों ने ही ली जान

Crime News: राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें शादी के 17वें दिन एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

CrimeTak

• 09:14 PM • 03 Jun 2024

follow google news

Crime News: राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें शादी के 17वें दिन एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि मृतक धर्मेंद्र के ताऊ इस शादी से खुश नहीं थे और उन्होंने धर्मेंद्र के ससुराल जाकर शिकायत की थी.

युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या

जब धर्मेंद्र और उसके माता-पिता ने ताऊ से इस बारे में पूछताछ की, तो विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई. आरोप है कि मृतक के ताऊ ने धर्मेंद्र और उसके परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिसमें धर्मेंद्र की मौत हो गई और उसका भाई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.

थानाधिकारी प्रेमलता वर्मा ने बताया कि ग्राम सालोली में दो भाइयों में पारिवारिक विवाद के चलते मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक धर्मेंद्र की मौत हो गई और उसका भाई और पिता घायल हो गए. इस संबंध में ग्राम सालोली निवासी हेमंत कुमार ने मामला दर्ज कराया है.

ताऊ का परिवार फरार

शिकायतकर्ता ने बताया कि रविवार सुबह उसके पिता किशनलाल सैनी और भाई धर्मेंद्र सैनी घर के चबूतरे पर बैठे थे, तभी पड़ोसी, जो रिश्ते में उनके ताऊ लगते हैं, अपने परिवार के साथ आए और उन पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. धर्मेंद्र के सिर पर कुल्हाड़ी से 4 से 5 बार वार किया गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि 17 दिन पहले ही धर्मेंद्र की शादी पुराना राजगढ़ क्षेत्र में हुई थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp