Punjab IPS Couple: पंजाब में तैनात आईपीएस अधिकारी कपल की एकमात्र बेटी, नायरा की मौत हो गई है. नायरा की मां रवजोत ग्रेवाल फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी हैं, जबकि पिता नवनीत बैंस लुधियाना रूरल पुलिस के एसएसपी हैं. खबर के मुताबिक, नायरा के गले में खाना फंस गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
IPS कपल की इकलौती बेटी के गले में खाना फंसने से मौत, पति-पत्नी SSP पद पर तैनात
Punjab IPS Couple: पंजाब में तैनात आईपीएस अधिकारी कपल की एकमात्र बेटी, नायरा की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT
• 08:48 AM • 01 May 2024
IPS कपल की इकलौती बेटी की मौत
ADVERTISEMENT
नायरा के खाना खाते समय उसकी फूड पाइप और सांस की नली में खाना अटक गया था. इसके परिणामस्वरूप, वह सांस लेने में परेशान हो गई, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
इस दुखद घटना के बाद, नायरा का अंतिम संस्कार मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 के श्मशान घाट में किया गया. इस दुखद घड़ी में, उपस्थित अधिकारियों में डीजीपी गौरव यादव, आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल, कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी मोहाली डॉ संदीप गर्ग और डीसी मोहाली आशिका जैन शामिल थे.
मुख्यमंत्री भगवंत मान शोक व्यक्त किया
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव समेत अन्य उच्च स्तरीय अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया. गौरव यादव ने आईपीएस दंपती को संवेदना व्यक्त करते हुए फोन किया.
ADVERTISEMENT