11वीं के स्टूडेंट ने क्लास रूम में छात्रों के सामने टीचर को चाकू से गोदकर मार डाला, वजह कर देगी हैरान

Assam News: असम के शिवसागर जिले में एक नाबालिग छात्र पर अपनी टीचर की हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, इस छात्र ने कोचिंग सेंटर की कक्षा के भीतर टीचर पर चाकू से हमला किया. 

CrimeTak

• 12:58 PM • 07 Jul 2024

follow google news

Assam News: असम के शिवसागर जिले में एक नाबालिग छात्र पर अपनी टीचर की हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस के अनुसार, इस छात्र ने कोचिंग सेंटर की कक्षा के भीतर टीचर पर चाकू से हमला किया. टीचर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 11वीं के छात्र ने क्लासरूम में टीचर को चाकू घोंपा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है. घटना के बाद उसे तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन ले जाया गया. यह घटना साई विकास इंस्टीट्यूट की है, जहां टीचर पर हमला किया गया. आरोपी के एक क्लास्स्मेट ने बताया कि 6 जुलाई को टीचर ने किसी बात पर छात्र को डांटा था. इसके बाद छात्र घर चला गया और कुछ समय बाद वापस आया. लौटने पर, टीचर ने उसे फिर से डांटा, जिससे नाराज होकर छात्र ने चाकू से उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना दिन के आखिरी पीरियड में हुई, जब अधिकांश टीचर घर जा चुके थे.

सवाल हल ना करने पर टीचर ने डांटा

मृतक टीचर की पहचान 55 वर्षीय राजेश बरुआ बेजवाड़ा के रूप में हुई है. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के निवासी थे और छात्रों को कैमिस्ट्री पढ़ाते थे. डिब्रूगढ़ ले जाते समय इलाज के दौरान ही राजेश का निधन हो गया. पुलिस के अनुसार, जब वे कोचिंग सेंटर पहुंचे, तो कक्षा में बहुत सारा खून फैला हुआ था और वहाँ से चाकू बरामद किया गया. छात्र को हिरासत में ले लिया गया है.

 रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसागर के एसपी शुभ्रज्योति बोरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 6 जुलाई की सुबह को टीचर ने एक सवाल हल न कर पाने पर छात्र को डांटा था और उसे अपने माता-पिता को बुलाने के लिए कहा था. गणित का पीरियड खत्म होने के बाद छात्र इंस्टीट्यूट से चला गया और कुछ देर बाद फिर वापस आया. वह क्लास की आखिरी बेंच पर बैठा था और टीचर ने उसे बार-बार बाहर जाने के लिए कहा. तभी अचानक छात्र ने अपनी जेब में रखा चाकू निकालकर टीचर पर कई बार हमला कर दिया.

इस घटना ने स्थानीय समुदाय को हिला कर रख दिया है. कोचिंग सेंटर और स्कूल के प्रबंधन ने भी घटना की निंदा की है और मृतक टीचर के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है और आरोपी छात्र के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की घटनाएं शिक्षा प्रणाली और समाज पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं, जिससे स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता महसूस हो रही है.

    follow google newsfollow whatsapp