Mumbai Hit&Run case: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिवसेना के नेता के बेटे मिहिर शाह की गिरफ्तारी के लिए 11 टीमों का गठन किया गया था और अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया गया था.
मुंबई BMW हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार हुआ शिवसेना नेता का बेटा मिहिर शाह
Mumbai Hit&Run case: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस के मुख्य आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. शिवसेना के नेता के बेटे मिहिर शाह की गिरफ्तारी के लिए 11 टीमों का गठन किया गया था और अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया गया था.
ADVERTISEMENT
Mumbai BMW hit and run case
• 04:21 PM • 09 Jul 2024
दोस्तों के साथ पब से निकलते दिखा मिहिर
ADVERTISEMENT
दावा किया जा रहा है कि मिहिर अपने दोस्तों के साथ जुहू के एक बार में पार्टी करने गया था और वहां से रात करीब डेढ़ बजे निकला. जिसका सीसीटीवी भी पुलिस के पास मौजूद है. ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई सीसीटीवी उस जगह के भी बरामद किए हैं जहां सुबह के वक्त ये हादसा हुआ था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पॉलघर में शिवसेना प्रमुख रह चुके राजेश शाह का पूरे इलाके में अच्छा खासा दबदबा है. और जब मिहिर ने अपने पिता को इस हादसे के बारे में बताया तो राजेश शाह ने उसे फौरन कहीं ऐसी जगह पर जाकर छुपने की सलाह दी जहां पहुँचने में पुलिस को थोड़ा वक्त लगे। इस बीच वो उसे शहर से दूर भिजवाने का बंदोबस्त करता है.
पुलिस के हाथ लग चुके हैं CCTV
हालांकि ये बात कितनी सही है, इसके बारे में तो कोई कुछ नहीं कह रहा है लेकिन पुलिस के सूत्रों से ये भी पता चला है कि पूछताछ में राजेश शाह पुलिस को किसी भी तरह से मदद नहीं कर रहे हैं. बल्कि अपनी चाल बाजी से पुलिस को उलझाने की फिराक में लगे हुए हैं. इसी बीच मुंबई पुलिस के हाथ वो सीसीटीवी भी लगा है कि जिसमें मिहिर शाह को एक पब से निकलते हुए और अपने दोस्तों के साथ एक मर्सिडीज कार में बैठते देखा जा सकता है। ये वीडियो आधी रात के बाद करीब 1 बजकर 28 मिनट का है.
पिता के नाम रजिस्टर्ड है BMW
हालांकि इससे पहले राजेश शाह भी कहीं भाग पाते पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। साथ ही उस ड्राइवर को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली जो मिहिर बाबा को साथ में लेकर मौज मस्ती के इरादे से राजेश राय की कार को लेकर गया था। जिस BMW कार से हादसा हुआ वो कार राजेश राय के नाम रजिस्टर्ड है.खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र के पालघर जिले में शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर ने 10वीं तक की पढ़ाई की है और फिर अपने पिता के कंस्ट्रक्शन कारोबार में शामिल हो गया. हादसे के वक्त मिहिर ही BMW कार चला रहा था हालांकि उसका ड्राइवर राजऋषि बिदावर भी उसके साथ था.
ADVERTISEMENT