Mumbai BMW hit-and-run case: आरोपी मिहिर शाह ने एक्सीडेंट के वक्त क्या शराब पी रखी थी? पुलिस को लगा बड़ा झटका

Mumbai hit and run case: वर्ली हिट एंड रन मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मिहिर के ब्लड और यूरिन सैंपल की फोरेंसिक रिपोर्ट निगेटिव आई है. पुलिस ने बताया था कि घटना के वक्त आरोपी नशे में था.

CrimeTak

10 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 10 2024 3:50 PM)

follow google news

Mumbai News: मुंबई के वर्ली इलाके में BMW कार से एक कपल को टक्कर मारने वाले मिहिर शाह की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, मिहिर के खून और यूरिन में शराब के कोई अंश नहीं पाए गए हैं, जो पुलिस के उस दावे को खारिज करता है कि हादसे के वक्त मिहिर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी.

आरोपी के ब्लड-यूरिन सैंपल में शराब के अंश नहीं मिले

सूत्रों के मुताबिक, फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल घटना के तीन दिन बाद लिए गए थे, जबकि शराब का प्रभाव खून में केवल 24 घंटे तक रहता है, जिससे यह पता चल सकता था कि उसने शराब पी थी या नहीं. 

घटना 7 जुलाई को हुई थी, जब मिहिर और उसके दोस्त देर रात एक पब से निकले थे. सुबह करीब 5:30 बजे, वर्ली में मिहिर ने BMW कार से एक कपल को टक्कर मार दी, जिसमें 45 वर्षीय महिला कावेरी नखवा की मौत हो गई. इस हादसे की सूचना महिला के पति ने पुलिस को दी थी.

पुलिस ने ज्यादा शराब पीने का दावा किया था

पुलिस ने बताया कि मिहिर और उसके दोस्तों ने जिस पब में शराब पी थी, वहां के बिल से पता चला कि उन्होंने व्हिस्की के 12 बड़े पैग ऑर्डर किए थे. इतना शराब पीने से व्यक्ति आठ घंटे तक नशे में रह सकता है. पब प्रबंधन ने मिहिर पर गलत पहचान पत्र दिखाकर शराब पीने का आरोप भी लगाया था, जिसमें उसकी उम्र 27 साल दर्ज थी. लेकिन पुलिस के अनुसार, मिहिर की असली उम्र 24 साल है, जबकि शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल है.

हादसे के 60 घंटे बाद 9 जुलाई को मिहिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार, एक्सीडेंट के बाद मिहिर ने सबसे पहले अपने पिता और शिवसेना शिंदे गुट के नेता राजेश शाह को फोन किया, जिन्होंने उसे भागने की सलाह दी थी. मिहिर ने अपनी BMW कार और ड्राइवर को बांद्रा के कला नगर के पास छोड़ दिया और पहचान छिपाने के लिए कार की नंबर प्लेट भी हटा दी.

आरोपी और ड्राइवर न्यायिक हिरासत में है

मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर राजेंद्र सिंह बीदावत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, राजेश शाह पर सबूत मिटाने और आरोपी की मदद करने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें शिवसेना से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, लेकिन मिहिर और उसका ड्राइवर अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं.

    follow google newsfollow whatsapp