MP News: उज्जैन में 8 साल पहले अमित आचार्य और शिखा राठौर के बीच प्यार इतना बढ़ गया था कि दोनों ने लव मैरिज कर ली. शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. समझौता हुआ और दोनों साथ रहने लगे. लेकिन एक दिन अचानक अमित ने शिखा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में अमित ने इसके पीछे की वजह बताई है.
लव मैरिज के बाद कोर्ट का चक्कर, पत्नी का गला घोंटा, फिर नस काटकर खुदकुशी की, लिखा- जीना हराम कर दिया था
UP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक प्रेम विवाह का ऐसा खौफनाक अंत हुआ जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली.
ADVERTISEMENT
05 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 5 2024 3:11 PM)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक प्रेम विवाह का ऐसा खौफनाक अंत हुआ जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली. जब उनके 7 साल के बेटे ने अपने मां और पिता की लाश देखी तो वह चीखकर अपनी दादी के पास भागा. उसने पूरी कहानी अपनी दादी को बताई. दादी जब ऊपर पहुंची तो देखा कि बहू बिस्तर पर मृत पड़ी थी और उसका बेटा बाथरूम में खून से लथपथ पड़ा था. उसकी भी मौत हो चुकी थी.
ADVERTISEMENT
सुसाइड नोट में लिखा- जीना हराम कर दिया था
पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें मरने वाले युवक ने लिखा था कि उसकी पत्नी ने उसका जीना हराम कर दिया था और वह उससे परेशान हो चुका था, इसलिए उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह घटना बड़नगर के नयापुर की है, जहां 30 वर्षीय अमित आचार्य ने सोमवार को पहले अपनी पत्नी शिखा का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर बाथरूम जाकर अपने हाथ की नस काट ली. इससे उसकी भी मौत हो गई. अमित की मां ने बताया कि उनके बेटे ने 8 साल पहले शिखा से प्रेम विवाह किया था. पहले साल तक सब कुछ ठीक चला लेकिन बाद में दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगे. इस दौरान उनके दो बच्चे भी हुए, 7 साल का लवित और 2 साल की मैत्री.
क्या लिखा था सुसाइड नोट में?
फिर भी, दोनों के झगड़े खत्म नहीं हुए. अमित की मां मंजू देवी का आरोप है कि शिखा मानसिक रूप से अमित को प्रताड़ित करती थी, जिसके कारण अमित ज्यादातर समय झाबुआ में रहता था. झाबुआ में अमित का पुश्तैनी मकान है और उसके माता-पिता वहीं रहते हैं. कुछ दिन पहले अमित शिखा से लड़कर झाबुआ आ गया था और मां के समझाने पर नयापुर वापस आया. मंजू देवी ने बताया कि मंगलवार सुबह उनका पोता लवित चीखते हुए उनके पास आया और बताया कि मम्मी बेड पर बेसुध हैं और पापा बाथरूम में खून से लथपथ पड़े हैं.
अमित के पास से सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि शिखा ने उसका और उसके परिवार का जीना हराम कर दिया था. घर में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते थे जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था. कई बार उसने और उसकी मां ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अब वह बहुत परेशान हो चुका था इसलिए पत्नी को मारकर आत्महत्या कर रहा था.
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मासूम लवित ने बताया कि रात को पापा घर के मंदिर में काफी देर तक पूजा करते रहे और फिर सोने चले गए. रात को वह दादी के पास सोया था. सुबह मम्मी-पापा को बुलाने घर की पहली मंजिल में बने कमरे में पहुंचा तो वहां ये सब देखा। पुलिस ने बताया कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT