लेडी कॉन्स्टेबल ने दरोगा को कुचला, 120 की स्पीड में कार से घसीटकर सब-इंस्पेक्टर को इस वजह से मारा, बॉयफ्रेंड ने दिया साथ

Rajgarh Police: राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपांकर गौतम की हत्या का एक वीभत्स वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि पुलिस कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसके बॉयफ्रेंड करण ठाकुर ने किस खतरनाक इरादे से इस घटना को अंजाम दिया

Police SI की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया.

Police SI की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया.

13 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 13 2024 3:42 PM)

follow google news

Rajgarh Police: राजगढ़ पुलिस लाइन में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर (SI) दीपांकर गौतम की हत्या का एक वीभत्स वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि पुलिस कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी और उसके बॉयफ्रेंड करण ठाकुर ने किस खतरनाक इरादे से इस घटना को अंजाम दिया. दोनों ने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दीपांकर की बाइक को टक्कर मारी और उन्हें कुछ दूर तक कार से घसीटा. इस हादसे की तेज आवाज ने आसपास के लोगों को चौंका दिया, जो मौके पर दौड़कर पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों की मानसिकता और उनके इरादों की स्पष्ट झलक मिलती है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है.

सब-इंस्पेक्टर की हत्या

10 सितंबर को दोपहर में, पचोर थाने की महिला कांस्टेबल पल्लवी सोलंकी ने एसआई दीपांकर गौतम को मिलने के लिए बुलाया था. दीपांकर इस पर बाइक से वहां पहुंचे. ब्यावरा-देवास हाइवे पर दीपांकर ने पल्लवी सोलंकी और उसके प्रेमी करण ठाकुर को एक साथ देखा, जिससे उन्हें शक हुआ कि कुछ अनहोनी हो सकती है. उन्होंने तुरंत अपने साथी सुभाष को फोन करके मौके पर आने को कहा. सुभाष ने दीपांकर के निर्देशों के अनुसार घटनास्थल की ओर जाना शुरू किया.

दिल दहला देने वाला मामला

दीपांकर जब अपनी बाइक से फुंदा मार्केट के पास से गुजर रहे थे, तभी पल्लवी और करण ठाकुर ने अपनी तेज रफ्तार कार से पीछे से टक्कर मारी. इस टक्कर से दीपांकर उछलकर कार के आगे जा गिरे. इसके बाद आरोपी कार को तेज गति से चलाते हुए घायल दीपांकर को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गए. इस हादसे की भयानकता को देखकर आसपास के लोग भी दहल गए. इस पूरी घटना ने हत्यारों के निर्दयी इरादों को उजागर कर दिया.

घटना के बाद की स्थिति

इस भयानक हादसे के तुरंत बाद, दीपांकर के साथी सुभाष घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल दीपांकर को अस्पताल ले गए. वहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भोपाल रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दीपांकर ने दम तोड़ दिया. यह घटना पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई. पुलिस विभाग के लिए यह एक बड़ा झटका था, क्योंकि इस हत्या को अंजाम देने वाले लोग पुलिस विभाग से ही जुड़े थे.

आरोपियों का सरेंडर और कानूनी कार्रवाई

घटना के बाद, पल्लवी सोलंकी और करण ठाकुर सीधे देहात पुलिस थाने पहुंचे और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने थाने में जाकर कहा कि उन्होंने एसआई दीपांकर को मार दिया है. इस बयान के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. आरोपी करण ठाकुर और पल्लवी सोलंकी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103, (1)3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

    follow google newsfollow whatsapp