MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने अपने ही दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. जानकारी के अनुसार, गढ़ाकोटा थाना के रामवार्ड में बीती रात किसी अज्ञात कारण से महिला ने अपने 10 वर्षीय बेटे का गला घोंट दिया और डेढ़ साल की बेटी को जहर दे दिया. इसके बाद महिला ने खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया. सूचना मिलते ही तीनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि बच्ची गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.
महिला ने खुद उजाड़ा अपना परिवार, बेटे का घोंटा गला, बेटी को दिया जहर, खुद लगा ली फांसी, पर इस वजह से बना है सस्पेंस
MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक मां ने अपने ही दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
• 11:38 AM • 16 Sep 2024
मां ने अपने दो बच्चों को मारा, फिर की आत्महत्या
ADVERTISEMENT
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो महिला को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा. मृतका के भाई राहुल ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से गहन जांच की मांग की है. राहुल का कहना है कि उसकी बहन इस तरह का कदम नहीं उठा सकती थी, इसलिए मामले की जांच जरूरी है. घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी और क्षेत्र की फोरेंसिक जांच भी करवाई गई है.
मृतका के भाई ने जताई हत्या की आशंका
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 10 वर्षीय बच्चा पलंग पर बेसुध पड़ा हुआ था और डेढ़ साल की बच्ची जमीन पर अचेत अवस्था में थी. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक इस घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल जांच जारी
इस पूरे घटनाक्रम ने न केवल मृतका के परिवार बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और आशंकित हैं कि आखिर एक मां कैसे अपने बच्चों की जान ले सकती है. पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है, लेकिन घटनास्थल की फोरेंसिक जांच चल रही है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
फिलहाल, मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जो मामले की जांच में मददगार साबित हो सकती है. इस घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और घरेलू समस्याओं के प्रति जागरूकता की जरूरत को उजागर किया है.
ADVERTISEMENT