MP News: मध्य प्रदेश की अशोक नगर पुलिस ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है. चोर को स्पाइडर मैन के नाम से जाना जाता है और वह अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था. 15 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आए चोर ने फिल्म बॉर्डर और अपनी पहली चोरी के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ में ऐसे-ऐसे राज खुले हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती.
नाम स्पाइडर मैन, काम विलेन वाला.. Spider-Man नाम का मशहूर चोर गिरफ्तार, चोर के शौक जान चौंकी पुलिस
MP News: मध्य प्रदेश की अशोक नगर पुलिस ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
• 03:29 PM • 12 May 2024
दरअसल, 2 मई को अशोक नगर में एक अनाज व्यापारी के घर से लाखों रुपये की चोरी हुई थी. इसमें सोने के आभूषण और नकदी थी. उसी रात एक घर में फिर चोरी हो गई. बीच बाजार में हुई इस घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ गई और लोगों का विरोध और गुस्सा लगातार बढ़ने लगा. लोगों के लगातार विरोध के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को सक्रिय किया और 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की.
ADVERTISEMENT
पुलिस जांच के दौरान स्पाइडर मैन नाम के चोर के बारे में जानकारी मिली. उसके चोरी करने का तरीका बिल्कुल अशोक नगर में हुई चोरियों जैसा था। यह शातिर चोर विदिशा, सिरोंज, आरोन सहित दर्जनों स्थानों पर अपने अंदाज में चोरी करने के लिए जाना जाता था. जहां लोग उन्हें स्पाइडर मैन कहकर बुलाते थे. वह अपने शौक पूरे करने और जुआ खेलने के लिए चोरी करता था.
'फिल्म देखने का भी शौकीन है आरोपी'
आपको बता दें कि आरोपी को फिल्में देखने का भी शौक है. पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर चोर परवेज उर्फ स्पाइडर मैन उर्फ नकटा ने दीवारों और खंभों के सहारे सभी घरों की छतों पर चढ़कर चोरी करने की बात कबूल की है. एक भी मामले में उसने ताला तोड़कर चोरी नहीं की है.
मामले में एसपी ने कही ये बात
एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि परवेज शातिर चोर है. आरोपी को जुआ खेलने और फिल्में देखने का शौक है. उसके खिलाफ कई थानों में 40 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं. आरोपी ने 2009 से ही चोरी करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उसने विदिशा, आरोन, सिरोंज और अशोक नगर में चोरी की वारदातें कीं।
'महंगी चीजों के शौक ने बनाया शातिर चोर'
परवेज़ ने पहली चोरी बॉर्डर फिल्म देखने के लिए की थी. इसके बाद उसकी जुए की लत और महंगी चीजों के शौक ने उसे एक शातिर चोर बना दिया। वह अक्सर चोरी करने के बाद जुआ खेलता था। चोरी के पैसे से उसने हाल ही में एक डिजायर कार और एक स्कूटर खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT