इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में 100 फुट गहरे पानी में लगा दी छलांग, मौके पर ही मौत

Viral News: साहिबगंज के करम पहाड़ी के पास एक पत्थर की खदान है, जहां पानी की झील बनी हुई है. यहां तौसीफ नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने आया था. वह करीब 100 फीट की ऊंचाई से झील में कूद गया और डूब गया.

CrimeTak

• 03:24 PM • 26 May 2024

follow google news

Viral News: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक युवक ने रील बनाते समय 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में युवक तेजी से दौड़ता और फिर छलांग लगाता नजर आ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और युवक के शव को बाहर निकाला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

 100 फीट की ऊंचाई से पानी में छलांग

साहिबगंज के करम पहाड़ी के पास एक पत्थर की खदान है, जहां पानी की झील बनी हुई है. यहां तौसीफ नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने आया था. वह करीब 100 फीट की ऊंचाई से झील में कूद गया और डूब गया. उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. एक शख्स ऊपर खड़ा होकर इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा था.

20 मई की शाम करीब 5:30 बजे स्थानीय थाना प्रभारी अनीश पांडे को इस घटना की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने स्थानीय गोताखोरों को सर्च ऑपरेशन में लगाया. काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया. पुलिस जांच में पता चला कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए एक रील बना रहा था, जिसके चलते उसने यह छलांग लगाई.

इंस्टाग्राम रील का चक्कर 

इस घटना के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि तौसीफ नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया था और इस दौरान उसके दोस्त उसका वीडियो बना रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग लगाने के बाद युवक खुद को संभाल नहीं सका और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

इस घटना से साहिबगंज में गहरा शोक और चिंता फैल गयी है. इस घटना को सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाने की चेतावनी के तौर पर भी देखा जा रहा है, ताकि ऐसी खतरनाक हरकतों से बचा जा सके. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसे जोखिम भरे काम न करें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp