Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक दुखद घटना सामने आई, जहां सेक्टर 13 में बुधवार को एक युवक ने पुलिस थाने के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. युवक की पहचान शोभित के रूप में हुई, जो पानीपत के जाटल रोड का निवासी था. इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दीa और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
'बीवी और ससुरालवाले कर रहे टॉर्चर, अब नहीं जीना', मनीषा से 1 साल पहले की थी लव मैरिज, शोभित ने दे दी जान
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में एक दुखद घटना सामने आई, जहां सेक्टर 13 में बुधवार को एक युवक ने पुलिस थाने के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
• 08:01 PM • 23 Aug 2024
लव मैरिज करने वाले युवक ने फांसी लगाई
ADVERTISEMENT
पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान शोभित की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के पीछे की वजह बताई. शोभित ने लिखा कि उसने 26 मार्च 2023 को मनीषा नाम की लड़की से लव मैरिज की थी. शादी के बाद जब वह अपनी पत्नी मनीषा को घर लाने की योजना बना रहा था, तो उसकी सास रीना टीनू राठी ने उसे 1 करोड़ रुपये लाने के लिए कहा. इसके अलावा, मनीषा के मौसा, जो समालखा पुलिस थाने में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, उसने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इन सब कारणों से शोभित मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया था और उसने आखिरकार फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
2 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा
सुसाइड नोट में शोभित ने साफ-साफ लिखा कि उसकी मौत के लिए उसकी पत्नी मनीषा, सास रीना टीनू राठी और मौसा रमेश पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. उसने यह भी उल्लेख किया कि 18 अगस्त 2024 को उसके मामा राजेंद्र को समालखा पुलिस थाने में बुलाकर धमकाया गया था और दबाव में आकर उसने 20 अगस्त को उनके कहे अनुसार कोर्ट में बयान दर्ज कराया था. इसके बावजूद, उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया. शोभित ने अपने मामा, माता-पिता और भाई-बहनों से माफी मांगते हुए कहा कि वह जिंदगी की परेशानियों से हार गया.
लिखा- सास ने पत्नी की विदाई के 1 करोड़ मांगे
शोभित के परिवार वालों ने बताया कि वह सेक्टर 13-17 में एक शराब ठेके पर सेल्समैन के रूप में काम करता था. उसके पिता धर्मपाल ने बताया कि शोभित उनके चार बच्चों में सबसे छोटा था और उससे बड़ी तीन बहनें हैं. शोभित मंगलवार सुबह काम पर गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा. उसके परिजनों ने रात भर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. अगले दिन सुबह उन्हें सूचना मिली कि सेक्टर 13-17 में शराब ठेके के पास पेड़ पर शोभित का शव लटका हुआ है. यह खबर मिलते ही शोभित के परिवार वाले वहां पहुंचे और पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
फंदा लगाकर की आत्महत्या
इस मामले को लेकर पुलिस ने मनीषा, उसकी मां रीना टीनू राठी और मौसा रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा सुसाइड नोट को भी जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. शोभित की इस आत्महत्या ने समाज में फैले पारिवारिक दबाव और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया है.
ADVERTISEMENT