Muzaffarpur, Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. मंगलवार की सुबह छाजन खारियार गांव में एक यूट्यूबर का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिवारवालों का कहना है कि शव को देखकर लगता है कि किसी ने हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया और मौके से फरार हो गए.
बिहार में Youtuber की हत्या! रात में फोन कर बुलाया और मारकर शव पेड़ से टांग दिया, माँ रोते रोते कहने लगी..
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. मंगलवार की सुबह छाजन खारियार गांव में पेड़ से एक यूट्यूबर का शव लटका हुआ मिला.
ADVERTISEMENT
बिहार में यूट्यूबर की हत्या!
30 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 30 2024 4:37 PM)
पेड़ से लटका मिला यूट्यूबर का शव
ADVERTISEMENT
मृतक का नाम गौरव था, जो एक यूट्यूबर था. परिवारवालों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोमवार की रात, उमेश लाल भगत के पुत्र गौरव ने खाना खाकर सोने चला गया. रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसके बाद वह अपनी मां इंदल देवी को थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर चला गया.
मां बोली- बेटे को मार कर टांग दिया
काफी देर बाद भी जब गौरव घर नहीं लौटा, तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने गौरव का शव घर के पास आम के पेड़ से लटका हुआ देखा. ग्रामीणों की सूचना पर परिवारवालों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव देखा और घर में कोहराम मच गया. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और उनका आरोप है कि बेटे की हत्या हुई है और शव को पेड़ से लटकाया गया है.
रात में फोन कर बुलाया
ग्रामीणों ने तुर्की थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा. इसके बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने भी मौके पर जांच की. पुलिस ने गौरव का मोबाइल, गमछा और चप्पल जब्त किए. मृतक की मां इंदल देवी ने बताया कि गांव के कुछ लोग गौरव को धमकी दे रहे थे कि उसकी हत्या कर देंगे, जिसको लेकर उन्होंने कोर्ट में शिकायत की थी और पुलिस को भी जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. परिवारवालों ने बताया कि गौरव यूट्यूबर के साथ-साथ पत्रकार भी था.
तुर्की थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि आम के पेड़ से शव लटका हुआ मिला. पहली नजर में यह हत्या का मामला लग रहा है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT