रात होते ही बहू के बेडरूम चला जाता था ससुर, बेटा भी रहता था चुप… 10 साल बाद सास ने उठाया ये कदम

Bihar: बिहार के जमुई जिले के बालियोडीह गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला को अपने पति और बहू के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया।

CrimeTak

• 12:16 PM • 02 Oct 2024

follow google news

Bihar: बिहार के जमुई जिले के बालियोडीह गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला को अपने पति और बहू के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया। 55 वर्षीय संपतिया देवी अपने पति बालदेव यादव के पिछले 10 साल से अपनी ही बहू के साथ चल रहे नाजायज रिश्ते से परेशान थी। संपतिया देवी इस अवैध रिश्ते को खत्म करने की बार-बार कोशिश करती रही, लेकिन हर बार उसे मारपीट और प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। हालात इतने बिगड़ गए कि वह अपनी बेटियों के घर रहने लगी थी, लेकिन बीच-बीच में ससुराल भी लौटती थी।

हाल ही में जब संपतिया देवी एक बार फिर अपनी बेटी के घर से ससुराल लौटी, तो उसने दोबारा अपने पति और बहू के अवैध संबंधों का विरोध किया। इसके बाद उसकी फिर से पिटाई की गई, जिससे तंग आकर संपतिया देवी ने आत्महत्या करने का कठोर कदम उठाया। उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद से ही संपतिया का पति, बेटा और बहू फरार हो गए हैं। 

बेटी का गंभीर आरोप

संपतिया देवी की बेटी ललिता ने इस आत्महत्या को हत्या करार दिया है। ललिता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता, भाई और भाभी ने मिलकर उसकी मां को जहर देकर मार डाला। ललिता ने आरोप लगाया कि जब उसकी मां अवैध संबंधों का विरोध करती थी, तो उसे बुरी तरह पीटा जाता था और खाना भी नहीं दिया जाता था। ललिता का कहना है कि उसकी मां को प्रताड़ित करके जबरन जहर दिया गया और घर के सभी लोग घटना के बाद से फरार हो गए हैं।

पुलिस जांच में जुटी

झाझा थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि संपतिया देवी ने बहू के साथ विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इस घटना ने एक बार फिर से घरेलू हिंसा और पारिवारिक प्रताड़ना के मुद्दे को उजागर किया है। जहां एक ओर संपतिया देवी ने अपने पति के गलत संबंधों का विरोध किया, वहीं दूसरी ओर उसे इस विरोध के लिए जान गंवानी पड़ी। पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या, लेकिन यह घटना समाज के सामने कई गंभीर सवाल खड़े करती है।

    follow google newsfollow whatsapp