पटना में गैंगस्टर की सरेआम हत्या, हत्यारों ने पहले प्रणाम किया और फिर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, इस गैंग के शूटरों ने मारी गोली

Patna News: पटना के दानापुर इलाके में शुक्रवार को हुई एक चौंकाने वाली घटना में कुख्यात गैंगस्टर रामजी राय उर्फ रामजी यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय हुई जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर रामजी पर हमला किया और उसे कई गोलियां मारीं.

CrimeTak

• 05:17 PM • 17 Aug 2024

follow google news

Patna News: पटना के दानापुर इलाके में शुक्रवार को हुई एक चौंकाने वाली घटना में कुख्यात गैंगस्टर रामजी राय उर्फ रामजी यादव की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस समय हुई जब तीन बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क पर रामजी पर हमला किया और उसे कई गोलियां मारीं. गोलियों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. शुरुआत में पुलिस को यह पता नहीं था कि मृतक एक कुख्यात गैंगस्टर था, लेकिन बाद में उसकी पहचान सामने आई. रामजी राय पर हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के लगभग 21 मामले दर्ज थे, और वह क्षेत्र का मोस्ट वांटेड अपराधी था.

सरेआम गैंगस्टर की हत्या से मचा हड़कंप

घटना के बाद, हत्यारों ने एक पेज का कबूलनामा व्हाट्सएप पर भेजा, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली गई. इस संदेश में बताया गया कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद एक अन्य गैंगस्टर ने इस हत्या की साजिश रची थी. संदेश में लिखा था, "विकास झा जिंदाबाद, मैं प्रवक्ता राज झा रामजी राय की हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं… उसके आतंक को खत्म करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है." इस कबूलनामे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी, और पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है.

हत्यारों का कबूलनामा व्हाट्सएप पर वायरल

पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया. हत्यारों ने पहले रामजी को प्रणाम किया और फिर अचानक ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. डुमरा सीतामढ़ी का रहने वाला रामजी यादव पर पहले से ही हत्या समेत कई संगीन आरोप थे. अपराध की दुनिया में उसे 'मुड़कटवा' के नाम से जाना जाता था. बताया जाता है कि नाबालिग रहते हुए उसने दो लोगों की सरेआम सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने बाइक से रास्ता नहीं दिया था. 2012 में वह जमानत पर रिहा हो गया, लेकिन उसका अपराध का सिलसिला जारी रहा.

फिल्मी अंदाज में की गई हत्या

इस घटना ने दानापुर और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है और कबूलनामे के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. इस घटना ने पटना के अपराध जगत में एक बार फिर से हलचल मचा दी है और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. रामजी राय की हत्या से यह साफ हो गया है कि क्षेत्र में अपराधियों का आतंक अभी भी जारी है और पुलिस को इस दिशा में कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

    follow google newsfollow whatsapp