करंट लगाकर दुल्हन को मारा, शव जला कर फरार हुआ दूल्हा, जून में शादी और अगस्त में हुई हत्या की खौफनाक कहानी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए एक और बेटी की जान ले ली गई. निशा नामक इस नवविवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया. यह घटना मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर अशोक गांव की है

CrimeTak

16 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 16 2024 8:39 PM)

follow google news

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए एक और बेटी की जान ले ली गई. निशा नामक इस नवविवाहिता की हत्या उसके ससुराल वालों ने कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया. यह घटना मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर अशोक गांव की है. निशा के पिता, केसर सहनी ने बताया कि उन्होंने 1 जून 2024 को अपनी बेटी की शादी जितेंद्र मुखिया से की थी. शादी में अपनी क्षमता से अधिक दहेज दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद ससुराल वालों ने दो लाख रुपये नकद और सोने की चेन की मांग करनी शुरू कर दी.

सोने की चेन के लिए हत्या हुई

निशा के पिता ने बताया कि उन्होंने शादी के समय जितना संभव था, उतना अपनी बेटी को दहेज के रूप में दिया, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले और अधिक की मांग करने लगे. निशा ने अपनी मायके वालों को ससुराल से मिल रहे तानों के बारे में बताया, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे इतनी बड़ी रकम नहीं दे सके. इस बात की जानकारी निशा ने अपने पति और ससुराल वालों को दी, लेकिन इसके बाद उनकी प्रताड़ना और बढ़ गई.

15 अगस्त के दिन हत्या की गई

15 अगस्त को, जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, निशा के ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. निशा के पिता का आरोप है कि उनके दामाद, जितेंद्र मुखिया ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर निशा की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए शव को घर के पीछे जला दिया. हत्या के बाद सभी आरोपी फरार हो गए. पिता ने आरोप लगाया कि जितेंद्र ने अपने भाई, भाभी और मां की मदद से निशा की हत्या कर दी और फिर जल्दबाजी में शव को जला दिया और पूरा परिवार गांव से भाग गया.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के परिवार ने बरियारपुर थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी 2, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली है और पीड़ित परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मृतका के दादा ने न्याय की गुहार लगाई है और दहेज के लिए हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp