Mothers Day Special: मुजफ्फरपुर के मुकसुदपुर की रहने वाली रीना देवी की कहानी जोश से भरी है. वह अपने बेटे को आईपीएस अधिकारी बनाने में सफल रहीं. उनके बेटे विशाल कुमार ने 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 484वीं रैंक हासिल कर अपनी मां और अपने जिले का नाम रोशन किया है.
इस मां की स्टोरी जान आ जाएंगे आंसू, पति की मौत के बाद इस हालात में घर संभाला, बेटा को बनाया IPS
Mothers Day Special: मुजफ्फरपुर के मुकसुदपुर की रहने वाली रीना देवी की कहानी जोश से भरी है.
ADVERTISEMENT
• 04:10 PM • 12 May 2024
रीना देवी बेहद गरीब परिवार से थीं. उन्होंने बताया कि उनके पति का वर्ष 2009 में निधन हो गया था. इसके बाद, उन्हें तीन बच्चों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी, जिससे उनका जीवन कठिन हो गया, लेकिन उन्होंने बच्चों की शिक्षा में दृढ़ संकल्प दिखाया.
ADVERTISEMENT
विशाल की मां रीना देवी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से ही करायी. इसके बाद उन्होंने आरके हाई स्कूल छपरा से मैट्रिक पास कराया, जिसमें वे जिला टॉपर रहे. इसके बाद उन्होंने लंगट सिंह कॉलेज से इंटरमीडिएट किया और फिर सुपर 30 में चयनित हो गए.
रीना देवी और उनके परिवार को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन विशाल ने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे. उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और परिश्रम ने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया जहां वह अब एक आईपीएस हैं और हैदराबाद में अपनी ट्रेनिंग की तैयारी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT