जरा आप इस वीडियो को देखिए यहां पर नेता जी लोगों को दड़ादड़ नोट बांट रहे हैं. चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे में नेताजी लोगों को नोट बांटने लगे हुए है. लेकिन है कौन ये नेता जो लोगों को जमाजम पैसे दे रहे हैं और क्यों ये नोटों की गड्डी लेकर रुपए बांटने लगे है.
खुलेआम पैसे बांटे, BJP नेता की खुली पोल, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT
06 May 2024 (अपडेटेड: May 6 2024 6:00 PM)
चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां पर नेता जी लोगों को पैसे बांटते नजर आ रहे हैं, देखिए ये वीडियो.
क्या ये यहां वोट खरीद रहे है या फिर ये कुछ और मामला है. अगर सच में नेता जी पैसे देकर वोट खरीद रहे है. तो इनका ऐसा हाल होगा जो इन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा. चलिए इस वायरल वीडियो की आपको असली कहानी बताते है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT