Ghaziabad Murder: झगड़े में बीच बचाव करने गए युवक को पीट-पीटकर मार डाला, ये है गुंडो का Video

06 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 7:19 PM)

follow google news

UP Crime: गाजियाबाद में 27 साल के युवक को अपनी जान सिर्फ इस वजह से गवानी पड़ी क्योंकि वह दो पक्षों में झगड़ा रुकवाने गया था।

UP Crime News: गाजियाबाद में दो पक्षों के झगड़े में बीच बचाव करने पर युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस हत्याकांड की पूरी कहानी जानने के पहले वो वीडियो देख लीजिए। जिस वीडियो में गुंडे साफ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो महज 10 सेकंड का है। इसमें मारपीट भी नहीं दिखाई दे रही लेकिन इरादे साफ झलक रहे हैं। 

इस वीडियो में आप देख सकते हैं मोटे लाठी-डंडे लेकर घूम रहे हैं। यह वीडियो बीती 4 तारीख का है। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के एलआर कॉलेज के पास विनय मिश्रा के परिजनों की माने तो दो पक्षों के बीच झगड़ा हो रहा था उसी दौरान विनय मिश्रा वहां पहुंचा और उसने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन झगड़ा करने वाले उल्टे विनय मिश्रा पर ही हमला बोल दिया। 

विनय को बदनमाशों ने जमकर मारा पीटा। झगड़ा होने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन 2 दिन बाद यानी आज 6 तारीख को विनय मिश्रा की सांसें उसका साथ छोड़ गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में 4 तारीख में ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

विनय नाम का युवक सुबह 4:00 बजे से रात के 10 बजे तक काम करता था। मां-बाप की इकलौती औलाद और पूरे घर का खर्चा इसके जिम्मेदार थी। अब इसके परिवार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से सहारे की आस लगाई है। परिवार के मुताबिक विनय मिश्रा सुबह 4:00 बजे उठकर मंडी जाया करता था जहां वह अकाउंट का काम देखता था। 

एक नौकरी करने के बाद दोपहर में आकर शाम को वह जिम में ट्रेनिंग दिया करता था जहां से रात को करीब 10:00 बजे लौटता था पूरे घर की जिम्मेदारी यहां तक कि फ्लैट की ईएमआई भी विनय के ही जिम्मे थी विनय के माता-पिता परेशान है कि उनका जीवन यापन कैसे होगा? पुलिस का कहना है कि आरोपी युवकों पर अब हत्या का मुकदमा चलेगा । पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद वह आगे की कार्यवाही पुलिस करेगी।

 

    follow google newsfollow whatsapp