अपने मज़े के लिए लड़कों ने ले ली रिटायर पुलिस ऑफिसर की जान, सामने आई वीडियो

18 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 18 2023 10:30 PM)

follow google news

World Crime Bulletin: मनचले लड़कों ने अपने मज़े के लिए ले ली रिटायर पुलिस ऑफिसर की जान.

NORTH KOREA: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग 6 दिन के दौरे के बाद, रूस से वापस निकल चुके हैं. रूसी मीडिया के मुताबिक, उन्हें तोहफे में 5 सुसाइड ड्रोन और 25 जासूसी ड्रोन मिले हैं। इसके अलावा प्रिमोरी क्षेत्र के गवर्नर ने किम जोंग को एक बुलेटप्रूफ जैकेट और कैमरा में डिटेक्ट न हो पाने वाले खास कपड़े भी दिए हैं। इसके बाद किम अपनी बुलेटप्रूफ ट्रेन में बैठकर नॉर्थ कोरिया लौट गए। नॉर्थ कोरिया की स्टेट मीडिया ने किम जोंग के दौरे को रूस के साथ दोस्ती का नया दौर बताया है। इससे पहले तानाशाह ने रूसी हाइपरसोनिक मिसाइल किंझल और परमाणु क्षमता वाले बॉम्बर्स का जायजा भी लिया.

world crime | social media

LOS ANGELES: अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग के एक डिप्टी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. एक अज्ञात हमलावर ने ऑफिसर पर तब गोलीबारी की जब वो इलाके की गश्ती कर रहे थे। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच अभी भी चल रही है। विभाग के सभी अधिकारियों को कार्रवाई में लगाया जाएगा। शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि 30 साल के डिप्टी रयान की हॉस्पिटल ले जाने के बाद मौत हो गई। शेरिफ लूना ने कहा कि ये एक टारगेट हमला था, लेकिन अब तक इसके पीछे का मकसद नहीं पता चल पाया है.

world crime | social media

TAIWAN: ताइवान की डिफेंस मिनिस्ट्री ने दावा किया है कि 24 घंटे में चीन के 103 जंगी विमानों ने उनके इलाके में घुसपैठ की कोशिश की है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने इसे हाल ही के दिनों की सबसे बड़ी घुसपैठ बताया है। ताइवान ने कहा है कि ऐसा कर के चीन इलाके में तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। चीन लगभग हर रोज ताइवान के इलाके में घुसपैठ कर रहा है। हालांकि, रविवार और सोमवार के बीच चीन के 40 वॉरप्लेन दोनों देशों के बीच बनी लाइन को पार करते हुए ताइवान में घुसे। इससे पहले भी 63 प्लेन ताइवान में घुसे थे। इनके अलावा 9 युद्धपोतों ने भी ताइवान के एरिया में एंट्री ली। चीन की तरफ से ये घुसपैठ उस समय की गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की। दो दिन की मुलाकात में चीन के विदेश मंत्री ने ताइवान का मुद्दा भी उठाया। पिछले हफ्ते ही चीन ने ताइवान पर कब्जा कर उसे अपने में मिलाने के लिए एक ब्लूप्रिंट जारी किया था।

world crime | social media

AMERICA: एफ-35 फाइटर जेट, अमेरिका की मरीन कोर का वो लड़ाकू विमान है जो छिपकर मिशन को पूरा करने में सक्षम है. जो कि अब उड़ान के दौरान गायब हो गया है। एयरबेस से टेकऑफ करने के बाद से ही इसका कुछ पता नहीं लग रहा है। मरीन कोर ने अब विमान का पता लगाने के लिए स्‍थानीय जनता से मदद मांगी है। ये घटना रविवार दोपहर की है और पायलट विमान से सुरक्षित बाहर आ गए थे। मरीन कोर ने इसकी जांच शुरू कर दी है और इसे एक घटना माना गया है। पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है और फिलहाल हॉस्पिटल में उनका इलाज जारी है। गायब हुए इस एक F-35 की कीमत 80 मिलियन डॉलर है। एयरबेस की तरफ से ट्विटर पर स्‍थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि जिसे भी ये जेट नजर आए वो फोरन संपर्क करें.

world crime | social media

AMERICA: हाल ही में अमेरिका से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़कों ने अपने मज़े के लिए जानबूझकर एक रिटायर पुलिस ऑफिसर को कार से टक्कर मार दी. कार से जोरदार धक्का लगने के बाद बुर्जुग शख्स की मौत हो गई. हंसते हुए बच्चों ने जानबूझकर लास वेगास में अपनी कार एक साइकिल चालक पर चढ़ा दी और कुचलकर उसे मार डाला. वीडियो में कार में बैठे लड़को को हंसते हुए सुना जा सकता है, जिसमें वो कहते है कि हां इसे मारो. कार से धक्का लगने के बाद पीड़ित आदमी सड़क के किनारे असहाय पड़ा रहता है. इसी दौरान कार में बैठे लड़कों में से एक कहता है कि वो नॉकआउट हो गया.

PAKISTAN: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के करीबी सहयोगी शेख राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उन्हें भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में रावलपिंडी में उनके आवास से गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस के जवान सादे कपड़ों में थे. रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व आंतरिक मंत्री के साथ उनके दो भतीजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और इसी के साथ उन्हें अज्ञात स्थान पर भेज दिया गया है. इससे पहले शेख रशीद अहमद को 11 सितंबर को राष्ट्रीय अपराध एजेंसी के 190 मिलियन पाउंड के घोटाले और अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पेश होने को भी कहा गया था.

world crime | social media

 

    follow google newsfollow whatsapp