राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में एक बयान दिया. बयान को लेकर अशोक गहलोत वायरल हो रहे हैं. अशोक गहलोत ने कहा कि- आज कल लड़का-लड़की ड्रिंक करके रात भर क्लब में रेहते हैं. मैनें उन्हें बंद करवाने को कहा है. 12 अगस्त को दुर्गापुर में युवा महापंचायत के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया. जहां उन्होनें देश-प्रदेश के सभी युवाओं को विश्व युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं.
NIGHTLIFE और DRUGS के चलन को रोकने के लिए CM गेहलोत ने ये क्या कह दिया.. अब थानों में ये होगा
ADVERTISEMENT
13 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 13 2023 7:05 PM)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में एक बयान दिया
ADVERTISEMENT
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot recently gave a statement. Ashok Gehlot is going viral regarding the statement. Ashok Gehlot said that nowadays boys and girls drink and stay in the club all night. I have asked them to stop. On August 12, PM Modi addressed the youth during the inauguration of Yuva Mahapanchayat in Durgapur. Where he wished all the youth of the country and state on World Youth Day.
NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.
ADVERTISEMENT