Shocking Video: कैमरे में कैद हथियारबंद लुटेरों की फायरिंग, नादिया में ज्वेलरी शोरुम में दिनदहाड़े डकैती

29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 8:52 PM)

follow google news

Robbery Shocking Video: लूट की ये घटना फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई। जानकारी के मुताबिक  पहले दो खरीदार फिर कुल नौ हथियारबंद लुटेरे शोरुम में दाखिल हो गए।

Robbery Shocking Video: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में दिन के उजाले में सरेआम गोलीबारी और डकैती की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। नदिया के रानाघाट में सरेआम फायरिंग और डकैती बदमाशों ने एक मशहूर सोने की दुकान में डकैती को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। 

सोने की दुकान में डकैती 

नदिया के रानाघाट में मंगलवार को दिनदहाड़े दुस्साहसिक डकैती से अफरा-तफरी मच गयी। लूट की ये घटना फिल्मी अंदाज में अंजाम दी गई। जानकारी के मुताबिक  पहले दो खरीदार फिर कुल नौ हथियारबंद लुटेरे शोरुम में दाखिल हो गए। लगभग बीस मिनट में सेनको गोल्ड शॉप के रानाघाट मुख्य द्वार को कब्जे में रखा। जैसे ही तीनों मोटरसाइकिल पर भागे, रानाघाट पुलिस स्टेशन की पुलिस के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने चार लुटेरों को पकड़ लिया।

फायरिंग करते हुए मौके से फरार 

लुटेरों के कब्जे से एक बैग बरामद किया गया है। हालांकि शुरुआती तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने-चांदी के आभूषणों के साथ ही हीरे और अन्य कीमती पत्थरों समेत कई करोड़ रुपये की लूट हुई है। पुलिस की टीमें लूट के जेवरात का आंकलन कर रही है। 

 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp