Amritpal Singh Case: अमृतपाल कैसे हुआ फरार, सीसीटीवी देखिए, यूं दिया पुलिस को चकमा!

21 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 21 2023 8:40 PM)

follow google news

Punjab Crime Video: सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के भाई हैप्पी को फरारी के दौरान रिंदा के रिश्तेदारों ने अपने घर में शरण दी थी।

Punjab Amritpal Case: अमृतपाल का खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से कनेक्शन का खुलासाहुआ है। पंजाब पुलिस के टॉप अफसर ने आज तक /इंडिया टुडे को जानकारी देते हुए बताया कि अमृतपाल पाकिस्तान में मौजूद पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से भी संपर्क में होने की जानकारी मिली है।

सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल के भाई हैप्पी को फरारी के दौरान रिंदा के रिश्तेदारों ने अपने घर में शरण दी थी। आपको बता दें की हाल ही में हरविंदर सिंह रिंदा को भारत सरकार ने डिजीनेटेड टेररिस्ट करार दिया है। पंजाब पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमृतपाल के पंजाब में ही कहीं छुपा हुआ हो सकता है।

अमृतपाल को आखिरी बार जालंधर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर सीसीटीवी में बाइक पर बैठ कर भागते हुए देखा गया, उसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक अमृतपाल अपनी मर्सिडीज़ कार से जालंधर के शाहकोट में उतरा था, शाहकोट में वो अपने एक सहयोगी की Breeza कार में ही अमृतपाल ने कपड़े भी बदले।

कार में ही अमृतपाल ने अपना चोला उतारा और पैंट शर्ट पहन ली और वहां से दो मोटरसाइकिलों में अपने तीन सहयोगियों के साथ भाग गया। शाहकोट में अमृतपाल ने अपना चोला बदला, अमृतपाल ने पेंट, शर्ट और पिंक कलर की पगड़ी पहनी और प्लेटिना बाइक के साथ फरार हुआ। अमृतपाल के साथ बुलेट लेकर और उसका करीबी था।

पंजाब पुलिस ने Breeza कार ज़ब्त कर ली है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले चार लोगों को पकड़ा है। शनिवार को जब पंजाब पुलिस की टीमें अमृतपाल का पीछा कर रही थी तो मोगा के पास अमृतपाल ने अपनी गाड़ी से उतरकर अपने क़ाफ़िले के साथ चल रही एक ब्रेज़ा गाड़ी में बैठ गया था।

पुलिस की टीमें अमृतपाल की मर्सिडीज़ और क़ाफ़िले को चेज़ करती रही और वो ब्रेज़ा में बैठकर निकल गया। उसके बाद सबसे पहले नंगल अंबिया गुरद्वारे गया वहाँ पर उसने खाना खाया है और वहीं पर फ़ोन करके शाह कोर्ट से मन्ना नाम के साक्ष्य को बुलाया और बाइक पर सवार होकर अमृतपाल फ़रार हो गया।

    follow google newsfollow whatsapp