ये मनचले लौंडे मेले में लड़कियों को देख भोंपू बजाते थे, पुलिस ने पकड़ा तो इनके कान में ही भोंपू बजवा दिया, देखें Video

25 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 25 2023 8:50 PM)

follow google news

Viral Video : मेले में लड़कियों को देख बजाते थे भोंपू, पुलिस ने पकड़ा तो इनके कान में ही भोंपू बजा दिया. देखें वायरल वीडियो.

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग खुशी जता रहे हैं. कह रहे हैं जैसे को तैसा करना जरूरी है. असल में इस वीडियो को यूपी की राजधानी लखनऊ के एक रामलीला मेले का बताया जा रहा है. जहां पर कुछ मनचले लड़के तेज आवाज करने वाले भोंपू लेकर सामने लड़कियों को देखकर बजाने लगते थे. लड़कियों के पास जाकर अचानक तेज आवाज में भोंपू बजाने लगते हैं. 

Viral Video : मनचलों के कान में भोंपू बजवाया गया

Viral Video : इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने गजब का एक्शन लिया. पुलिस ने इन दो मनचलों को दबोचा फिर एक दूसरे से दोनों के कान में पहले भोंपू बजवाए. ताकी दोनों को ये समझ में आ सके कि आखिर उनकी इस हरकत से किसी लड़की या दूसरे व्यक्ति को भी कितनी चुभन होती है. इसके बाद दोनों मनचलों को सरेआम कान पकड़कर उठक बैठकर कराई. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है.

Viral Video : मनचलों के कान पकड़कर उठक बैठक कराई गई

 

    follow google newsfollow whatsapp