New Delhi Bar Association: न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन (NDBA) के होली मिलन कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया है. वकीलों के एक ग्रुप ने इस कार्यक्रम में आइटम नंबर पर डांस को लेकर तीखी नाराजगी जाहिर की है और बार एसोसिएशन को एक पत्र लिखकर कहा है कि यह शर्मनाक है कि एसोसिएशन के बैनर तले इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो महिलाओं के लिए बेहद अपमानजनक हैं.
Viral Video: कोर्ट कांप्लेक्स में ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ पर आइटम डांस, भड़क गए वकील
ADVERTISEMENT
11 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 11 2023 8:17 PM)
न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन के होली मिलन कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया है.
न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन (NDBA) ने 6 मार्च को पटियाला हाउस कोर्ट कांप्लेक्स में होली मिलन का आयोजन किया था. जिसमें कथित तौर पर ‘बाबूजी जरा धीरे चलो’ और ‘दिलबर दिलबर’ जैसे आइटम नंबर पर डांस आयोजित किया गया. अब इस कार्यक्रम के खिलाफ करीब 100 वकीलों ने न्यू दिल्ली बार एसोसिएशन को पत्र लिखा है. इस पत्र में कहा है कि होली मिलन के नाम पर सेक्सिस्ट और महिलाओं की गरिमा को चोट पहुंचाने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया.
ADVERTISEMENT
बार एसोसिएशन को लिखे पत्र में कहा गया है कि कोर्ट परिसर में इस तरह के कार्यक्रम एक तरीके से सेक्सुअल हैरेसमेंट की कैटेगरी में आते हैं और यहां काम करने वाली महिलाओं के लिए बेहद अपमानजनक था। इस तरह के कार्यक्रम, जिसमें महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया जाए, उनका मजाक उड़ाया जाए… न सिर्फ लीगल प्रोफेशन के लिए अपमानजनक है बल्कि पूरी सोसायटी के लिए भी शर्मनाक.
पत्र में लिखा गया है कि इस कार्यक्रम से बार एसोसिएशन की इमेज को गहरा धक्का लगा. भविष्य में इस तरह के अश्लील कार्यक्रम ना आयोजित जाएं, जो गैर सामाजिक और गैर संवैधानिक हों। पत्र में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली से यह अनुरोध भी किया गया है कि कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
ADVERTISEMENT