viral video: रिजल्ट के बाद खाना खाऊंगा. 16 साल के शुभ के मुंह से निकले ये आखिरी शब्द उसके मामा ने सुने थे जो कि महावीर नगर प्रथम इलाके में एक हॉस्टल में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था. शुभ कुमार चौधरी करीब 2 साल से कोटा में रहकर के की तैयारी में लगा हुआ था सोमवार यानी की 12 फरवरी को शुभ का रिजल्ट आने वाला था. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन रिजल्ट के अगले दिन यानी कि 13 फरवरी को कुछ ऐसा हुआ जिससे सबके होश उड़ गए.