VIRAL VIDEO: मां के बदले की कहानी, RAJASTHAN के इस MURDER MYSTERY से पुलिस भी सन्न रह गई. जिनकी उंगली पकड़ चलना सीखा, जिनकी गोद से दुनिया देखी क्या हो जब उन्हीं पापा के हाथों में हंसते खेलते बच्चे की जगह बच्चे की लाश बाहों में हो और वो बेबस चीखता-चिल्लाता रह जाए. ये कहानी राजस्थान के डीग जिले की है. | WATCH FULL VIDEO |