VIRAL VIDEO: एक्ट्रेस की मौत बनी  Mystery चौंका देगा बॉलीवुड का ये राज़. फिल्म दंगल में गीता और बबीता का रोल करने वाले ये चार चेहरे लोगों के बीच बेहद फेमस हैं. लेकिन इन चार चेहरों में से एक चेहरा अब हमेशा के लिए गायब हो गया है. आमिर खान ( AAMIR KHAN ) की फिल्म दंगल ( DANGAL ) में बबीता फोगट ( BABITA PHOGAT ) के बचपन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ( SUHANI BHATNAGAR ) की महज 19 साल की उम्र में मौत हो गई .