स्क्रीन पर चल रहे विस्यूल्स को जरा ध्यान से देखिए यहां पर आपको रेडमी स्मार्ट टीवी दिखाई दे रहे होंगे सिर्फ एक दो नहीं टीवी की पूरी लाइन लगी हुई है. अगर आप सोच रहे है कि सिर्फ रेड मी कंपनी के ही टीवी है तो ऐसा बिल्कूल नहीं. अब आप देखिए वन प्लस और शोआमी के टीवी. आप कंपनी बोलिए उस कंपनी के इलेक्ट्रोनिक्स आइटम इस वीडियो में आपको नजर आ जाएगा. टीवी वाशिंग मशीन से लेकर इनर्वटर ए.सी न जाने कितने तरहों के आइटम आपको इस वीडियो में नजर आ जाएंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि जरुर किसी ने इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान खोली है और उसके लिए ये सब आइटम मंगवाए है. लेकिन माफ करिएगा यहां आप थोड़ा धोखा खा गए. अगर हम आपसे कहें कि ये जितने भी इलेक्ट्रोनिक्स आइटम आप देख रहे वो चोरी लूट या स्कैम के द्वारा हड़पे गए है तो क्या आपको यकीन होगा. जरुर अभी आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं आ रहा होगा. लेकिन ये बिल्कूल सच है कि इन लड़कों ने इन सब आइटम के एक भी रुपया नहीं दिया और इतना ही नहीं अमोजोन और फिल्फकार्ट जैसी कंपनी ने ये सभी आइटम इनके घर खुद डिलीवर कराए और बदले में कस्टमर से एक भी रुपया नहीं लिया. आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है अमोजोन जैसी कंपनी सामने से सामान डिलीवर करे और बदले में कोई रकम भी न ले. आइए इस वीडियो में हम आपको इसके पीछे की पूरी कहानी बताते है.
Amazon को लगा 150 लाख का चूना, लड़कों के सुपरहिट प्लान का हुआ पोपट
ADVERTISEMENT
05 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 5 2024 6:25 PM)
इस वीडियो में आपको कई इलेक्ट्रोनिक आइटम नजर आ रहे होंगे, ये सभी चोरी लूट या स्कैम के द्वारा हड़पे हुए हैं, देखिए ये रिपोर्ट.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT