Greater Noida: उत्तर प्रदेश के दादरी शहर में आज शाम अचानक जोरदार धमाका हो गया. इस धमाके की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सोमवार की शाम निकाली जा रही जगन्नाथ शोभायात्रा के दौरान पटाखों में आग लगने से दो लोग बुरी तरह झुलस गये. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जुलूस में अचानक हुए विस्फोट से मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे.
Viral Video: शोभायात्रा में चलती रिक्शा में अचानक हुआ जोरदार धमाका, , चारों तरफ मची चीख पुकार Video वायरल
ADVERTISEMENT
27 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के दादरी शहर में आज शाम अचानक जोरदार धमाका हो गया.
आपको बता दें कि सोमवार को दादरी थाना क्षेत्र के दादरी कस्बे में परंपरागत रूप से जगन्नाथ शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा के दौरान आतिशबाजी हो रही थी. इस आतिशबाजी में आगे चल रहे ई-रिक्शा पर एक पटाखा गिर गया, जिसमें पटाखे रखे हुए थे, जिससे अन्य पटाखों के सामान में आग लग गई.
ADVERTISEMENT
इस घटना में दो व्यक्ति सलमान पुत्र पप्पू निवासी दादरी व ई-रिक्शा चालक पप्पू पुत्र शीशपाल निवासी नरौली थाना जारचा इस घटना में घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT