viral Video: वाशिंगटन के पास शिकागो हाइट्स में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किमी दूर से दिख रहा धुआं

21 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Chicago Heights Fire: वाशिंगटन के शिकागो में 2 दिन पहले एक आग लगने की घटना सामने आई थी.

Chicago Heights Fire: वाशिंगटन के शिकागो में 2 दिन पहले एक आग लगने की घटना सामने आई थी. 11वें शिकागो हाइट्स में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग लगने के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि आग बहुत ही भीषण हैं. क्योंकि आग की लपटे आसमान तक उठती हुई दिख रही है. मानों चारों तरह धुएं के साथ ही आग की लपटे ही निकल रही है. वहीं आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है. देखें ये Viral video

 

    follow google newsfollow whatsapp