Hyderabad Video: हैदराबाद पुलिस ने लगभग 6.5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. कई कारों में ले जाए जा रहे थे 6.5 करोड़ रुपये. अधिकारियों ने नकदी को जब्त कर लिया है. दरअसल हैदराबाद पुलिस चुनाव के चलते कारों की तलाशी व जांत कर रही थी। इस ीदौरान नीले रंग की एक कार को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान कार की डिग्गी से एक बड़ा बैग मिला जिसमें सैंकड़ों नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं। ये नोट दो ब्रीफकेस में रखे गए थे। इतनी बड़ी रकम की बरामदगी होने के बाद पुलिस ने इनकम टैक्स की टीम को मौके पर बुला लिया। नोटों की गिनती हुई तो पता चला कि करीब 6 करोड़ पचास लाख नोट कार में रखे थे। पुलिस इस रकम के बारे में जानकारी जुटा रही है।