Video : असली देवदूत बनकर सामने आए रैट माइनर्स, ये वीडियो हिला कर रख देगी, कैसे सुरंग से मिट्टी हटाई रैट माइनर्स ने?

29 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 29 2023 10:43 AM)

follow google news

Uttarkashi Tunnel Rescue Rat Miners Video: 17 दिन बार आखिरकार ज़िंदगी की जीत हुई। हौसलों के आगे पहाड़ को भी हारना पड़ा। पहाड़ चीर कर 17 दिन बाद सभी 41 मजदूरों को निकाल लिया गया।

Uttarkashi Tunnel Rescue Rat Miners Video :  17 दिन बार आखिरकार ज़िंदगी की जीत हुई। हौसलों के आगे पहाड़ को भी हारना पड़ा। पहाड़ चीर कर 17 दिन बाद सभी 41 मजदूरों को निकाल लिया गया। 

ये 399 घंटे तक लगातार कोशिशों का नतीजा है। कई बार लगा कि बस मजदूर निकलने वाले हैं और फिर कुछ ऐसा हुआ कि मजदूरों की दूरी फिर बढ़ गई लेकिन तमाम कशमकश के बाद जिंदगी की जीत हुई। 

असली देवदूत बनकर उभरे रैट माइनर्स 

असली देवदूत बनकर रैट माइनर्स आए। जब मशीन जवाब दे गई, तो रैट माइनर्स की टीम ने बुंलद हौसलों के साथ मोर्चा संभाला और 21 घंटे में सभी मजदूरों को सुरंग से बाहर निकल आए।

पीएम मोदी ने की मजदूरों से बात 

इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रैट माइनर्स सुरंग के अंदर से मिट्टी हटाते हुए नजर आ रहे हैं। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग से बाहर निकले मजदूरों से बात की है। पीएम मोदी ने मजदूरों ने नई जिंदगी मिलने की बधाई दी। उनके हौसलों की तारीफ की। उनका हालचाल जाना। पीएम मोदी ने कहा, 'आपने इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे का हौंसला बनाए रखा। मैं रेस्क्यू का लगातार अपडेट ले रहा था। आपके परिवार ने भी हमारा सहयोग किया। आपका साहस और धैर्य प्रेरित करने वाला है। आपकी बहादुरी और संकल्प शक्ति ने नया जीवन दिया है। वी के सिंह की सेना की ट्रेनिंग काम आई। आपकी हिम्मत ने देश वासियों को प्रेरणा दी। हर किसी के जज्बे को सलाम है।' इस दौरान उन्होंने गब्बर सिंह नेगी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गब्बर सिंह ने सारे मजदूरों को संभाला।
 

    follow google newsfollow whatsapp