दिल्ली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट
Video: दिल्ली में हमास वाला रावण देखिए! रावण के पुतले पर हमास लिख कर जलाया गया
ADVERTISEMENT
24 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 24 2023 6:07 PM)
Video News Delhi: प्रीत विहार इलाके में रावण के पटल पर हमास लिखकर उसका दहन किया गया।
DELHI VIDEO: विजयादशमी के दिन सभी लोग रावण कुंभकर्ण मेघनाथ का पुतला ध्यान करते हैं लेकिन पूरी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रावण के पटल पर हमास लिखकर उसका दहन किया गया। जिन लोगों ने पुतला दहन किया उन्होंने बताया कि हमास ने इजरायल के बच्चों और वहां की जनता पर अत्याचार किया है इसलिए हम लोग हमास के खिलाफ हैं।अगर कोई भी देश भी ऐसे किसी मजलूमों मासूम हो बच्चों पर अत्याचार या हमला करता है तो हम लोग उसके भी खिलाफ खड़े होंगे इसलिए आज हमने रावण के पुतले की जगह हमास का पुतला दहन किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT