Video: मुंबई से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की तस्करी, तस्करी का तरीका हैरान कर देगा!

12 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 12 2023 5:17 PM)

follow google news

Video Mumbai Customs: सीमा शुल्क विभाग ने चाय पाउडर के थैलियों में छिपाकर 1.49 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की देश से बाहर तस्करी की कोशिश करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Video Mumbai Customs: सीमा शुल्क विभाग ने चाय पाउडर के पाउच यानि थैलियों में छिपाकर 1.49 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की देश से बाहर तस्करी की कोशिश करने के आरोप में मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय आरोपी मुक्किम रजा अशरफ मंसूरी को सीमा शुल्क विभाग की एक इकाई ने बुधवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह दुबई जाने वाला था।

1.49 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की देश से बाहर तस्करी 

अधिकारी ने कहा, ‘‘दक्षिण मुंबई में नल बाजार इलाके के निवासी मंसूरी को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। वह एक निजी विमान से दुबई जाने वाला था। उसके सामान की तलाशी के दौरान उसके पास से चाय के एक प्रमुख ब्रांड का संदिग्ध पैकेट मिला।’’

दुबई जाने वाला था हीरा

उन्होंने बताया कि जब पैकेट खोला गया तो उसमें एक ब्रांडेड चाय पाउडर के आठ छोटे पाउच में 34 हीरे मिले। अधिकारी ने कहा, ‘‘हीरों का वजन 1,559.68 कैरेट और कीमत 1.49 करोड़ रुपये है।’’ उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि मंसूरी को देश से बाहर हीरों की तस्करी के लिए 5,000 रुपये देने का वादा किया गया था। उन्होंने कहा कि उसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp