Video MP News Indore: स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में इंदौर की केंद्रीय जेल से एक कैदी की रिहाई के बाद उसके समर्थकों की ओर से कारागार परिसर में उसके जोरदार स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जेल अधिकारियों ने हालांकि, वीडियो प्रसारित होने के बाद जेल नियमों के किसी भी उल्लंघन से इनकार किया है और सुरक्षा कर्मियों को अधिक सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने इस मामले में जेल के नियमों के किसी उल्लंघन से इनकार किया।
Video: इंदौर में कत्ल के सजायाफ्ता कैदी की रिहाई का जश्न, विधायक स्टीकर वाली कार, दर्जनों गाड़ियों का काफिला
ADVERTISEMENT
29 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 29 2023 6:37 PM)
Video MP News Indore: स्वतंत्रता दिवस पर मध्य प्रदेश में इंदौर की केंद्रीय जेल से एक कैदी की रिहाई के बाद उसके समर्थकों की ओर से कारागार परिसर में उसके जोरदार स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है।
इंदौर की केंद्रीय जेल से एक कैदी की रिहाई
ADVERTISEMENT
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि रिहा किये गये कैदी शैलू जायसवाल का वीडियो प्रसारित होने के बाद सुरक्षाकर्मियों को ‘‘और ज्यादा मुस्तैदी’’ से काम करने के लिए कहा गया है ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति जेल परिसर में ऐसा वीडियो न बना सके। हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा माफ किए जाने के बाद जायसवाल को रिहा किया गया था। हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जेल से कैदियों को उनके अच्छे आचरण के कारण रिहा किया जाता है। सोनकर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘मैंने यह वीडियो देखा है।
मैंने यह वीडियो देखा है
इसमें दिखाई दे रहा व्यक्ति शैलू जायसवाल है। वह उन मुजरिमों में शामिल है जिन्हें जेल में उनके अच्छे आचरण के कारण सजा माफी के चलते 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर रिहा किया गया था।’’ उन्होंने बताया कि जायसवाल को हत्या के एक मामले में अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। सोनकर ने कहा कि सजा माफी के आधार पर रिहाई के बाद जायसवाल को लेने आए काफिले की एक गाड़ी जेल परिसर के एक द्वार के पास वहां खड़ी की गई थी जहां कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात कराई जाती है। उन्होंने कहा कि जायसवाल के काफिले की एक गाड़ी की नम्बर प्लेट पर ‘‘विधायक’’ लिखा नजर आ रहा है, लेकिन इस वाहन का पंजीयन क्रमांक स्पष्ट नहीं है।
कत्ल के सजायाफ्ता कैदी की रिहाई का जश्न
जेल अधीक्षक का अलका सोनकर ने बताया कि आरोपी सेलू सेन को हत्या के आरोप में को 20 साल की सजा हुई थी आजीवन की सजा मिली थी जिसमे 14 साल सूखे और 6 वर्ष की सजा की माफी शासन द्वारा प्राप्त होती है,जल रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी शैलू सेन जब केंद्रीय जेल सजा भुगतने के लिए आया था तब उसकी उम्र 18 वर्ष थी। फिलहाल केंद्रीय जेल से रिहा हुए आरोपी सेलू सेन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
(PTI)
ADVERTISEMENT