Video Horrific Road Accident: तमिलनाडु के सलेम में बुधवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक गाड़ी के टकरा जाने से एक साल की एक बच्ची समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Video: तमिलनाडु में खौफनाक सड़क हादसा सीसीटीवी में कैद, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
ADVERTISEMENT

06 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 6 2023 6:40 PM)
Video Horrific Road Accident: तमिलनाडु के सलेम में बुधवार को सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से एक गाड़ी के टकरा जाने से एक साल की एक बच्ची समेत एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गयी।
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि यहां कोंडालामपट्टी से इरोड जिला जा रही यह गाड़ी सांकागिरि में तड़के हादसे का शिकार हो गयी जिसमें चालक समेत आठ लोग सवार थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह गाड़ी सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी जिसके कारण बच्ची सहित दो महिलाओं और तीन पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘ एक महिला यात्री और चालक गंभीर रूप से घायल हो गये तथा उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’
बच्ची सहित दो महिलाओं और तीन पुरूषों की मौके पर ही मौत
पुलिस ने कहा कि चालक बातचीत करने की स्थिति में नहीं है, उसे होश आने के बाद ही हादसे की वजह सामने आ सकती है। अधिकारी ने कहा कि शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया तथा इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT