Video: 10 रुपए में सात गोलगप्पे खाने का झगड़ा, फिल्मी अंदाज में सड़क पर चले लात घूंसे

30 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 30 2023 7:20 PM)

follow google news

UP Shocking Fight Video: दस रुपए में पांच गोल गप्पे बेंच रहे दुकानदार को ग्राहक ने जमकर पीटा, इस मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल।

हमीरपुर से नाहिद अंसारी की रिपोर्ट

UP Shocking Fight Video: यूपी के हमीरपुर जिला मुख्यालय में सड़क पर फिल्मी अंदाज में मारपीट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक गोलगप्पे बेचने वाले दुकानदार को ग्राहक पीट रहा है। बीती रात के इस वीडियो में दबंग ग्राहक बीच सड़क में गोल गप्पे वाले को जम पीटते  दिखाई दे रहा हैं।

10 रुपए में सात गोल गप्पे खाने का झगड़ा

शहर के अकिल तिराहे में रामसेवक नाम का दुकानदार हाथ ठेले में गोल गप्पे बेचने का काम करता है वो दस रुपए में कुल पांच गोल गप्पे बेचता है। शाम को शहर का ही दबंग किशीर कुमार गोलगप्पे खाने आया और दुकानदार से दस रुपए में सात गोल गप्पे खिलाने की मांग करने लगा। 

फिल्मी अंदाज में सड़क पर चले लात घूंसे 

इसी बात को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया और फिर ग्राहक किशोर कुमार ने फिल्मी अंदाज में दुकानदार राम सेवक को बीच सड़क में उठा कर पटक दिया और उसको जम कर पीटा था। किसी ने इस दबंगई का वीडियो बना कर वायरल कर दिया था जो आज चर्चा में बना हुआ है।

    follow google newsfollow whatsapp