Video: आरपीएफ जवान उमा की दिलेरी, चलती ट्रेन व पटरी के बीच में फंसी महिला की बचाई जान

01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 4:30 PM)

follow google news

Bhopal Bravery Video: उमा ने अपनी सूझबूझ एवं समझदारी का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाई की और महिला यात्री को गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Bhopal Bravery Video: ये घटना 30 जून की है। दरअसल, 30 जून को शाम 5 बज कर 17 मिनट पर मेरी सहेली ड्यूटी में तैनात भोपाल पोस्ट पर पदस्थ महिला आरक्षक उमा पटेल ने देखा कि ट्रेन चल दी है। इसी दौरान एक महिला यात्री ने चलती गाड़ी में पीछे वाले जनरल कोच में चढ़ने की कोशिश की। ये महिला चलती ट्रेन के गेट से लटक कर गाडी एवं प्लेटफार्म के बीच फंस गई और घिसटने लगी। 

तभी महिला आरक्षक उमा पटेल ने ये मंजर देखा और ट्रेन की तरकफ दौड़ पड़ीं। उमा ने अपनी सूझबूझ एवं समझदारी का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाई की और महिला यात्री को गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। 

दरअसल उमा की ड्यूटी गाडी वनंबर 19324 भोपाल- डॉ.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस को अटेंड करने के लिए लगाई गई थी। महिला यात्री से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम- सुधा पत्नी पप्पू राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी फ्रीगंज शुजालपुर जिला शाजापुर मध्य प्रदेश बताया। महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ भोपाल से सुजालपुर की यात्रा के लिए स्टेशन आई थी। इस दौरान उसका पति चलती ट्रेन में चढ़ गया और वह भी चलती गाड़ी मे चढ़ने की कोशिश कर रही थी जिसमें उसका पैर फिसल गया। महिला यात्री को मामूली चोट आयी है। 

    follow google newsfollow whatsapp