VIDEO: अतीक के भाई अशरफ का बड़ा आरोप...2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे, UP पुलिस के बड़े अधिकारी ने धमकी दी
ADVERTISEMENT
29 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 29 2023 7:15 PM)
Atiq Ahmad Video: 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे, UP पुलिस के बड़े अधिकारी ने धमकी दी... अतीक के भाई अशरफ का बड़ा आरोप
ADVERTISEMENT
बरेली जेल ले जाए जाते समय अशरफ ने यूपी पुलिस के किसी बड़े अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा, 'आज मुझे इलाहाबाद में धमकी दी गई है कि 2 हफ्ते के अंदर तुम्हें जेल से किसी बहाने निकालेंगे और निपटा देंगे. ये धमकी एक बड़े अफसर ने दी है लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकता.' उमेश पाल की हत्या के आरोप के सवाल पर अशरफ ने कहा कि ये मेरे परिवार के खिलाफ साजिश है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को बदनाम करने की साजिश है.
While being taken to Bareilly jail, Ashraf made serious allegations against a senior UP police officer. He said, 'Today I have been threatened in Allahabad that within 2 weeks you will be taken out of jail on some pretext and disposed of. This threat has been given by a senior officer but I cannot take his name. On the question of the allegation of murder of Umesh Pal, Ashraf said that it is a conspiracy against my family. There is a conspiracy to defame the Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh.
ADVERTISEMENT