Kashipur Shocking Video: कुत्ते और गुलदार की भागम भाग, दोनों कुएं में जा गिरे, फिर क्या हुआ देखिए Video

06 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 6 2023 5:32 PM)

follow google news

Uttarakhand Video: कुत्ता जान बचाना चाहता था और गुलदार उसे पकड़ कर खा जाना चाहता था। अभी दोनों में भागम भाग मची ही थी कि अचानक बीच में बोरवेल यानि बड़ा कुआं आ गया।

Uttarakhand Ajab Gajab Video: उधम सिंह नगर मे गुलदार का खौफ दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहाँ काशीपुर के कुंडा इलाके में कुत्ते का शिकार करने के लिए उसका पीछा करना तेंदुए को भारी पड़ गया। आलम ये था कि कुत्ता आगे आगे और गुलदार उसके पीछे तेज रफ्तार से दौड़ रहा था। 

कुत्ता जान बचाना चाहता था और गुलदार उसे पकड़ कर खा जाना चाहता था। अभी दोनों में भागम भाग मची ही थी कि अचानक बीच में बोरवेल यानि बड़ा कुआं आ गया। फिर क्या था कुत्ते की रफ्तारलपर ब्रेक ना लग सका और कुत्ता बोरवेल में जा गिरा। गजब तो तब हुआ जब गुलदार भी खुद की रफ्तार पर काबू ना पा सका और वो भी बोरवेल में जा गिरा। 

अब हालत ये कि शिकारी और शिकार दोनों ही बोरवेल में जा गिरे थे। दोनों एक साथ मौजूद थे। दोनों ही जान बचाने की जंग में जुटे हुए थे। गुलदार शिकार करना भूल गया और जान बचाने की जद्दोजहद में लग गया। कुत्ता भी जान बचाने के लिए कुएं के अंदर खुद को डूबता देख शिकारी यानि गुलदार की पीठ पर सवार हो गया। 

गुलदार के कुएं में गिरने की खबर पाकर काशीपुर की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने की तैयारी करने लगी। इसी बीच तेंदुआ पाइप से निकलकर बोरवेल के कोने में छुप कर बैठ गया। जैसे ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल फेंकने का प्रयास किया तभी तेंदुआ बोरवेल से छलांग मार कर बाहर निकल आया और देखते-देखते जंगल की तरफ भाग खड़ा हुआ। हां कुत्ते को भी सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। 

    follow google newsfollow whatsapp