UP News: वैलेंटाइन डे के विरोध में क्रांति सेना ने किया लठ पूजन, लड़के-लड़कियों को दी ये चेतावनी

11 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:05 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ पूजा की.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना ने वैलेंटाइन डे के विरोध में लठ पूजा की. शनिवार को क्रांति सेना ने अपने कार्यालय में लाठियों को तेल लगाकर लाठ पूजा का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में महिला एवं पुरूष कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

क्रांति सेना के मुताबिक, वैलेंटाइन डे की आड़ में कुछ लोग लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करते हैं और तथाकथित लव जिहाद फैलाते हैं, जिन्हें सबक सिखाने के लिए लठ पूजा की गई. क्रांति सेना ने उन लोगों को भी चेतावनी देने का काम किया है जो वैलेंटाइन डे की आड़ में तथाकथित लव जिहाद को बढ़ावा देते हैं. क्रांति सेना ने यह भी चेतावनी दी है कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की आड़ में अगर कहीं भी कोई लड़का किसी लड़की के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करेगा तो क्रांति सेना उसे अपने अंदाज में सबक सिखाएगी.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए क्रांति सेना के प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने बताया कि आज क्रांति सेना की ओर से लठ पूजा का आयोजन किया गया है और जो लोग वैलेंटाइन डे की आड़ में लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करेंगे और लव जिहाद फैलाएंगे, उन्हें सजा दी जाएगी. आज हमने सबक सिखाने के लिए लठ पूजा का आयोजन किया है.

    follow google newsfollow whatsapp