बुलंदशहर के रघुनाथपुर गांव में झप्पर से बने इस घर में इन दिनों हलचल बढ़ी हुई है। बेहद साधारण से दिखने वाले इस घर से निकला है एक आईएएस अफसर...पवन कुमार। पवन ने UPSC की परीक्षा में 239वीं रैंक हासिल की तो परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन परिवार की हालत देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि पवन की कामयाबी का सफर कितना मुश्किलों भरा रहा होगा।कच्चे मकान पर पॉलीथिन का छप्पर डालकर इसे आशियाने की शक्ल देने की कोशिश की गई है। रसोई के नाम पर सिर्फ एक चूल्हा है जहां आज भी लकड़ी की आग पर खाना पकता है। लेकिन इसके बावजूद परिवार ने पवन का हौसला बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पवन को पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की जरूरत महसूस हुई तो पूरे परिवार ने मिलकर मजदूरी की और पैसे जुटाए। लेकिन इसके बावजूद वो पवन के लिए एक सेकेंडे हैंड मोबाइल ही खरीद पाए।
झोपड़ी से निकला अफसर बेटा पवन कुमार
ADVERTISEMENT
18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 3:00 PM)
बेहद साधारण से दिखने वाले इस घर से निकला है एक आईएएस अफसर...पवन कुमार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT