Video: फर्रुखाबाद में गर्म रोटी ना मिलने पर बारात में चली कुर्सियां, प्लेटें लात घूंसे, बिना दुल्हन लौटी बारात, देखिए वीडियो

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:10 PM)

follow google news

Shocking Video: पुलिस ने कई बारातियों को हिरासत में ले लिया। हंगामे के बाद पंचायत हुई और बारात बिना दुल्हन वापस लौटा दी गई।

फर्रुखाबाद से फ़ीरोज़ ख़ान की रिपोर्ट

UP Video: फर्रुखाबाद के शमशाबाद कस्बे में बारात में गर्म रोटी ना मिलने पर बाराती इतने भड़क गए की मारपीट पर उतर आए और हलवाई सहित घरातियों पर कुर्सियो की बौछार कर दी। बारातियों की इस हरकत बारात में हड़कंप मच गया।मामला पुलिस तक पहुचा और पुलिस ने कई बारातियों को हिरासत में ले लिया। हंगामे के बाद पंचायत हुई और बारात बिना दुल्हन वापस लौटा दी गई।

गर्म रोटी ना मिलने पर भड़के बाराती 

शमशाबाद कस्बे के चौहट्टा मोहल्ले में तोताराम की पुत्री सुधा की बारात कासगंज के सिरौटी गांव निवासी सुनील के पुत्र शिवम से तय हुई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार हंसी खुशी के माहौल में वर पक्ष बारात लेकर कासगंज से शमशाबाद आए। देर तक बाराती नाचते गाते रहे। अधिकांश बाराती शराब के नशे में थे। देर रात जब बाराती खाना खाने पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी।

शराब के नशे में हंगामा

बारातियों को गरम रोटी ना मिलने पर बाराती नाराज हो गए और हलवाई से गाली गलौज मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं शराब के नशे में बाराती ने हलवाई पर पिस्तौल तान दी। इस घटना को लेकर लड़की पक्ष वालों ने विरोध किया और बाराती पक्ष इतना गुस्से में हो आए की कुर्सियां उठाकर मारपीट शुरू करने लगे। 

बाराती ने हलवाई पर पिस्तौल तानी

बारातियों की मार पीट में दुल्हन के भाई पिता सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जब हंगामा होने लगा तब घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और कई बारातियों को थाने ले गयी।बारात में मार पीट की घटना के बाद दुल्हन ने ऐसे लोगो के साथ शादी करने से मना कर दिया।आखिर दोनो पक्षो की पंचायत के बाद यह फैसला हुआ कि दोनो पक्ष अपना अपना सामान वापस कर लें और बारात बिना दुल्हन वापस लौट गई।

    follow google newsfollow whatsapp